12 बोर्ड परीक्षा पर दो दिनों में फैसला लेगी तमिलनाडु सरकार- शिक्षा मंत्री

Edited By Updated: 02 Jun, 2021 05:59 PM

12 tamil nadu government will decision on board exam two days

तमिलनाडु सरकार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में अगले दो दिन में विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कोई फैसला लेगी। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री अनिल महेश पोय्यामोझी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु सरकार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में अगले दो दिन में विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कोई फैसला लेगी। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री अनिल महेश पोय्यामोझी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन शिक्षा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा शिक्षकों आदि के साथ चर्चा कर इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों के रुख पर भी विचार किया जाएगा।

मंत्री ने बुधवार को कहा, ''जैसा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के भविष्य की तरह उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। इस विचार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया।''

पोय्यामोझी ने स्टालिन के साथ बैठक के बाद यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पहले बुलाई गई बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों ने कहा था कि ऐहतियाती कदमों के साथ बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा, ''हमने कहा था कि कोरोना वायरस का प्रसार थमने के बाद हम कोई फैसला लेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!