Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2025 01:25 PM

मानसून का मौसम इस बार देशभर में रिकॉर्ड बारिश लेकर आया। लोगों को गर्मी से राहत मिली, नदियाँ, तालाब और बांध पानी से भर गए और बारिश का मजा भी खूब लिया गया। हालांकि, मानसून के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है और अब मौसम ने नई करवट लेना...
नेशनल डेस्क: मानसून का मौसम इस बार देशभर में रिकॉर्ड बारिश लेकर आया। लोगों को गर्मी से राहत मिली, नदियाँ, तालाब और बांध पानी से भर गए और बारिश का मजा भी खूब लिया गया। हालांकि, मानसून के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है और अब मौसम ने नई करवट लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 से 21 दिसंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
-
हिमाचल प्रदेश: 18, 19, 20 और 21 दिसंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
-
केरल: मौसम में बदलाव के कारण केरल में भी इन चार दिनों में भारी बारिश की संभावना है।
-
तमिलनाडु: राज्य के कई हिस्सों में 18 से 21 दिसंबर तक जमकर बारिश होगी।
-
कर्नाटक: मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक में भी इन दिनों कई जगह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
-
उत्तराखंड: 18-21 दिसंबर के बीच उत्तराखंड में रुक-रूककर तेज बारिश होने का अनुमान है।
-
जम्मू-कश्मीर: राज्य के विभिन्न हिस्सों में इन चार दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
-
राजस्थान: 21 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
-
अन्य क्षेत्र: पुडुचेरी, कराईकल, माहे, अंडमान-निकोबार और लद्दाख में भी 18 से 21 दिसंबर तक रुक-रूककर बारिश का अनुमान है।
राजस्थान और दिल्ली का मौसम
मानसून के दौरान राजस्थान और दिल्ली में भी भारी बारिश हुई थी। अब इन राज्यों में ठंड का असर दिखने लगा है। IMD ने अलर्ट जारी किया है कि 18-21 दिसंबर के बीच सुबह और रात के समय ठंड रहेगी, जबकि दिन में धूप का सुखद एहसास होगा।