Edited By Riya bawa,Updated: 24 Jul, 2020 04:26 PM

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020 अक्टूबर में आयोजित करने का फैसला लिया है। इससे पहले यूपीएससी ने सूचित किया था कि वह इस वर्ष IES परीक्षा आयोजित नहीं करेगा क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में वित्त...
नई दिल्ली- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020 अक्टूबर में आयोजित करने का फैसला लिया है। इससे पहले यूपीएससी ने सूचित किया था कि वह इस वर्ष IES परीक्षा आयोजित नहीं करेगा क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में वित्त मंत्रालय ने कोई वैकेंसी की जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि आयोग ने 10 जून को नोटिफिकेशन जारी कर आईईएस परीक्षा 2020 को रद्द कर दिया था। इस बार परीक्षा का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर को होगा। UPSC IES 2020 एग्जाम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 11 अगस्त को जारी किया जाएगा।
ये है नोटिस
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक- "आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा एक विशेष अनुरोध पर, आयोग ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया है और अब 16 से 18 अक्टूबर को इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020 (IES 2020) परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। "
एेसे करें चेक
यूपीएससी ने 10 जून को सूचित किया कि इस साल IES परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, जो उम्मीदवार इस साल IES परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है।