स्मॉग की वजह से लखनऊ T20I रद्द, शशि थरूर ने BCCI पर उठाए सवाल, कहा– मैच केरल में होता तो यह नौबत नहीं आती

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 10:39 PM

shashi tharoor has raised questions about the bcci

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच लखनऊ में घने स्मॉग (धुंध और प्रदूषण) की वजह से रद्द कर दिया गया। टॉस तक नहीं हो पाया, क्योंकि मैदान पर विज़िबिलिटी बेहद खराब थी। इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता...

नेशनल डेस्कः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच लखनऊ में घने स्मॉग (धुंध और प्रदूषण) की वजह से रद्द कर दिया गया। टॉस तक नहीं हो पाया, क्योंकि मैदान पर विज़िबिलिटी बेहद खराब थी। इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कड़ी आलोचना की है।

शशि थरूर ने कहा कि अगर यह मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया होता, तो ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती, क्योंकि वहां की हवा साफ है और दृश्यता बेहतर रहती है।

शशि थरूर का बयान

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “क्रिकेट फैंस लखनऊ में #INDVSSA मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में फैले घने स्मॉग और 411 के बेहद खराब AQI की वजह से मैच संभव नहीं हो सका। अगर यह मैच तिरुवनंतपुरम में कराया जाता, जहां इस वक्त AQI करीब 68 है, तो क्रिकेट खेला जा सकता था।” उन्होंने यह पोस्ट मैच के आधिकारिक रूप से रद्द होने से कुछ समय पहले की थी।

Ekana स्टेडियम में नहीं हो सका खेल

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना था। लेकिन घने स्मॉग के कारण टॉस को कई बार टालना पड़ा। हालात पर लगातार नजर रखी गई, लेकिन जब खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा साफ दिखा, तो अधिकारियों ने बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द करने का फैसला किया।

खिलाड़ियों की सुरक्षा बनी सबसे बड़ी वजह

खराब हवा और कम विज़िबिलिटी के कारण मैदान पर खेलना सुरक्षित नहीं माना गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी थोड़ी देर के लिए मैदान में वॉर्म-अप करने आए, लेकिन धुंध कम न होने के कारण उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी फेस मास्क पहने हुए देखा गया, जिससे हालात की गंभीरता साफ झलकती है।

दर्शकों में नाराजगी, BCCI पर उठे सवाल

मैच रद्द होने से स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी पर मैच देखने का इंतजार कर रहे फैंस काफी निराश नजर आए। कई लोगों ने सवाल उठाया कि सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में मैच रखने का फैसला क्यों लिया गया, जबकि इस समय धुंध और प्रदूषण आम समस्या होती है। आलोचकों का कहना है कि BCCI को पहले से अंदाजा होना चाहिए था कि दिसंबर में उत्तर भारत में मौसम मैच में बाधा डाल सकता है, और शेड्यूल बनाते समय पर्यावरण और मौसम को ध्यान में रखना चाहिए था।

लखनऊ में ठंड और कोहरे का असर

दिसंबर की शुरुआत से ही लखनऊ में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते सुबह और रात के समय घना कोहरा और स्मॉग छाया रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं, जिससे आम जीवन के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। टॉस शाम 6:30 बजे होना था, लेकिन हालात को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया और बाद में मैच रद्द कर दिया गया।

सीरीज की स्थिति

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पांच मैचों की टी20 सीरीज है। फिलहाल भारत 2–1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना तय है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!