AMUEEE 2021: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल amu.ac.in जारी, 27 जून एंट्रेंस एग्जाम

Edited By Updated: 06 Apr, 2021 05:18 PM

engineering entrance exam schedule amu ac in released

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। AMU ने ऑफिशियल वेबसाइट amu.ac.in पर परीक्षा की तिथियों का शेड्यूल जारी किया है।

एजुकेशन डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। AMU ने ऑफिशियल वेबसाइट amu.ac.in पर परीक्षा की तिथियों का शेड्यूल जारी किया है। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा 27 जून को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। साथ ही एएमयू ने टीएनटीईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की और परीक्षा के लिए समय भी जारी किया गया है।

एमयू की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बीएससी, बीए और बीकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं, बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा और AMUEEE 27 जून को आयोजित की जाएगी। साइंस स्ट्रीम, ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स स्ट्रीम और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि एमबीए प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एएमयूईईई आवेदन पत्र 2021 की तारीखों को अभी तक जारी नहीं किया है। आवेदन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। 

जरूरी तारीखें 
बीएससी ऑर्नस- 20 जून, 2021
बीकाॅम ऑर्नस- 20 जून, 2021
बीए, एलएलबी- 21 जून, 2021
बीटेक बीआर्क फर्स्ट पेपर- 27 जून, 2021
एमबीए, एमबीए, आईबी, एमबीए- 4 जुलाई, 2021
बीएड- 4 जुलाई, 2021
एसएसएसी साइंस, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग- 11 जुलाई, 2021

एमयू की ओर से अभी तक आवेदन फॉर्म भरने की तारीख जारी नहीं की गई है। एएमयूईईई के लिए परीक्षा तिथि के साथ, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए तिथियां भी जारी कर दी हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट के साथ बने रहने की सलाह दी जाती है। 

बता दें कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए AMUEEE आयोजित करता है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। इस परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान तीन सेक्शन होंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!