HPCL HRRL Recruitment 2020: आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, चेक करें नई तारीखें

Edited By Updated: 25 Apr, 2020 05:24 PM

hpcl hrrl recruitment 2020 last date of application extended

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग के कुल 72 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे...

नई दिल्ली: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से  इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग के कुल  72 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इस से पहले यह 20 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया था। लेकिन एक बार अब इसे और बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है।

HPCL

पद  विवरण-
पदों की संख्या -72
पद का नाम 
फाइनेंस में खाली पद - 02
एचआर - 02
इफॉर्मेशन सिस्टम - 01
लीगल विभाग - 01

शैक्षिक योग्यता
सभी पदों के लिए लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है। इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्याल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4 साल का फुल टाइइ रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स होना जरूरी है। इसी प्रकार फाइनेंस के लिए सीए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ और एचआर के लिए संबंधित विषय में एमबीए होना जरूरी है। वहीं इन्फॉर्मेशन सिस्टम के लिए 4 साल  का फुल टाइम बीई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में होना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन 
एचपीसीएल एचआरआरएल में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट  https://www.hrrl.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!