December School Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में इन-इन तारीखों को स्कूल रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 01:19 PM

cold wave long holiday announced in jammu and kashmir from december 8

देश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) शुरू हो चुकी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहाड़ी क्षेत्रों (Winter Zone) में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी राहत मिली है। बढ़ती ठंड, कोहरे और बर्फबारी को...

नेशनल डेस्क। देश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) शुरू हो चुकी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहाड़ी क्षेत्रों (Winter Zone) में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी राहत मिली है। बढ़ती ठंड, कोहरे और बर्फबारी को देखते हुए, प्रशासन ने 8 दिसंबर से स्कूलों में लंबी छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

इन तारीखों पर रहेगी छुट्टी (8 से 14 दिसंबर)

जम्मू-कश्मीर के विंटर ज़ोन के स्कूलों में छात्रों को 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई है। हालांकि इसके बाद भी छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद ही रहेंगे।

पूरी दिसंबर बंद रहेंगे ये स्कूल

ठंड की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के विंटर ज़ोन में सभी प्री-प्राइमरी स्कूल और कक्षा 8 तक के स्कूल पूरे दिसंबर महीने में बंद रहेंगे।

छुट्टियों का विस्तृत शेड्यूल

प्रशासन द्वारा जारी की गई छुट्टियों की समय सारणी (Schedule) इस प्रकार है:

प्री-प्राइमरी स्कूल (Pre-Primary):

26 नवंबर 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक छुट्टी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: Delhi में दर्दनाक हादसा : शादी में शामिल होने निकले दो दोस्त… रास्ते में मौत ने रोक ली राह

 

कक्षा 1 से 8 तक (Primary and Middle):

1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक छुट्टी रहेगी।

कक्षा 9 से 12 तक (Secondary):

11 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2026 तक छुट्टी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: Loan Rejected: बार-बार कैंसिल हो रहा है लोन? तो यह वजह बढ़ा रही है आपकी मुसीबतें, जानें क्या?

 

बच्चों के हुए मज़े, सबको मिली राहत

स्कूलों में लंबी छुट्टी की घोषणा से बच्चों के बीच खुशी का माहौल है क्योंकि अब उन्हें कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने की मजबूरी नहीं होगी। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों (Teachers) को भी इस आराम से काफी राहत मिली है और वे भी इस फैसले से उत्साहित हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!