Edited By rajesh kumar,Updated: 22 May, 2021 01:09 PM

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के लिए रिजर्व लिस्ट के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जो IBPS RRB PO और IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के...
एजुकेशन डेस्क: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के लिए रिजर्व लिस्ट के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जो IBPS RRB PO और IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम 20 जून तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं।
आयोग भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8424 खाली पदों को भरने जा रहा है। इन पदों में से 4,624 पद क्लर्क के हैं और 3,800 पद PO के भरे जाएंगे। वहीं, परिणाम को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गया है।
यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम
IBPS RRB PO, Clerk Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अपने पद का चुनाव कर उस लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन विंडो पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।