Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Dec, 2025 10:53 PM

कानपुर जिले में 45 साल के एक जौहरी ने अपने छोटे बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी और बड़े बेटे को ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसके बाद अपने घर में जहर खा लिया और फंदा लगा लिया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि यह...
नेशनल डेस्क: कानपुर जिले में 45 साल के एक जौहरी ने अपने छोटे बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी और बड़े बेटे को ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसके बाद अपने घर में जहर खा लिया और फंदा लगा लिया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना अरौल पुलिस थानाक्षेत्र के हाशिमपुर गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कटियार (45) और उनके सात साल के बेटे शुभ के रूप में हुई है, जबकि घायल बच्चे रुद्र (12) का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अजय अपने दो बेटों के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि अजय ने पहले दोनों बच्चों पर ईंट से हमला किया और दोनों को मरा हुआ सोचकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने जहर खाया और घर के अंदर फंदा लगा लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके से बरामद एक कथित सुसाइड नोट से गंभीर भावनात्मक परेशानी का पता चलता है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपने पिता को लिखे नोट में अजय ने लिखा कि उतने ही बच्चे होने चाहिए जितने का कोई ठीक से पालन-पोषण कर सके। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अजय ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘‘मैं उन्हें दूसरों की दया पर नहीं छोड़ सकता, इसलिए मैं उन्हें अपने साथ ले जा रहा हूं।" पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह तब सामने आई जब अजय ने अपनी आभूषण की दुकान नहीं खोली। पुलिस के अनुसार उसके पिता राम शंकर कटियार घर गए और बार-बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि राम शंकर कटियार ने पड़ोसियों और अजय के बड़े भाई चंद्रप्रकाश को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में दरवाजा जबरदस्ती खोला गया, तो दोनों बच्चे खून से लथपथ फर्श पर पड़े मिले, जबकि अजय पास में बेहोश पड़ा था। पुलिस ने बताया कि तीनों को बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय और छोटे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रुद्र के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसे लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने कमरे से खून से सनी ईंट, जहर का एक डिब्बा, एक गिलास और एक रस्सी बरामद की है। सीसीटीवी फुटेज में अजय सुबह 6.41 बजे अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए दिखा, जिसके बाद कोई हलचल रिकॉर्ड नहीं हुई। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि अजय लंबे समय से मानसिक तनाव में था। सिंह ने बताया कि अजय की पत्नी अलका की ठीक दो साल पहले इसी तारीख को मृत्यु हो गई थी।