इंटरव्यू है तो खुद को ऐसे करें प्रजेंट, मिलेगी सफलता

Edited By Updated: 24 Mar, 2017 02:47 PM

if you have an interview then do yourself such a thing  will get success

किसी भी इंटरव्यू में आपसे क्या सवाल पूछा जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं ...

नई दिल्ली : किसी भी इंटरव्यू में आपसे क्या सवाल पूछा जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। ये भी आपको नहीं पता होता कि कितनी देर तक आपका साक्षात्कार चलेगा। पर, ये पक्का होता है कि साक्षात्कारकर्ता आपसे आपका परिचय देने को कहेगा। ऐसे में आपको अगर पहले से ही पता हो कि आप खुद को किस तरह से प्रस्तुत करेगें, तो काम आसान हो जाता है। आज हम आपको बता रहे है ऐसे टिप्स  जो आपको इंटव्यू में खुद को प्रेजेंट करने में मदद करेंगे।  

छोटा और सटीक परिचय
अपने परिचय को लंबा न खींचे। जितना जरूरी है, उतना ही कहें। इस बात का कोई मतलब नहीं कि आप 10 मिनट तक खुद का परिचय ही देते रह जाएं और अपना इतिहास बताते रहे। ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे होते हैं।

जरूरी बातों पर ध्यान केंद्रित करें
साक्षात्कारकर्ता आपसे सिर्फ जरूरी जवाबों को ही सुनना चाहेगा। इसलिए, आप भी सिर्फ उतना ही जवाब दें जितना जरूरी हो।

जोक मारने से बचे
साक्षात्कारकर्ता कभी भी आपसे हल्की बातों की उम्मीद नहीं रखता। इसलिए, सिर्फ जरूरी बातें ही करें। मूड हल्का करने के लिए हंसने-हंसाने की जरूरत नहीं।

दोहराव से बचे
हरेक सवाल के नपे तुले जवाब ही दें। जवाबों को दोहराने से बचें। अपने साक्षात्कारकर्ता के सामने रिज्यूमे रखें।

मुस्कराते रहें
ये सबसे जरूरी बात है। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!