डाइट में शुरू होगा झुंझुनू का सैनिक स्कूल

Edited By Updated: 30 Apr, 2018 03:05 PM

jhunjhunu sainik school rajasthan students

राजस्थान के झुंझुनू में डाइट में एक मई से अस्थायी तौर पर सैनिक स्कूल में 80 बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। आधिकारिक...

नई दिल्ली : राजस्थान के झुंझुनू में डाइट में एक मई से अस्थायी तौर पर सैनिक स्कूल में 80 बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस स्कूल में पहले साल छठी के लिए एडमिशन किए गए हैं। इसके लिए चित्तौडगढ़ के सैनिक स्कूल की ओर से प्रवेश परीक्षा ली गई थी। उसमें से 80 बच्चों का चयन किया गया। रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण वाजपेयी को प्रिंसिपल नियुक्त किया है। कमांडर सुशील कुमार को वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है। इस साल अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षक लगाए गए हैं। स्कूल आवासीय रहेगा। प्रिंसिपल कर्नल वरुण वाजपेयी ने कहा कि एक मई से कक्षा लगाई जाएगी। सुबह छह बजे पीटी से शुरूआत होगी। शाम छह बजे समापन होगा।  

उल्लेखनीय है कि दोरासर में बन रहे सैनिक स्कूल भवन के प्रथम चरण का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। प्रथम फेज में चार दीवारी, एकेडमी ब्लॉक, एक मैस, 24 स्टाफ क्वार्टर, 3 ऑफिसर्स क्वार्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन बनाया जाना है। प्रथम चरण का काम इस साल सितंबर के पहले पखवाड़े तक पूरा होने की संभावना है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अक्टूबर तक सैनिक स्कूल स्थायी रूप से दोरासर में बन रहे खुद के भवन में शिफ्ट हो जाएगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!