CSBC Fireman Recruitment 2021: बिहार में 2380 फायरमैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें अप्लाई

Edited By Updated: 23 Feb, 2021 02:24 PM

notification released for recruitment of 2380 firemen in bihar

इन भर्तियों के तहत कुल 2380 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो रही है और 25 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।

एजुकेशन डेस्क: बिहार में 12वीं युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार में फायरमैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों के तहत कुल 2380 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो रही है और 25 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

पदों की डिटेल
वैकेंसी के तहत कुल  2380 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 
जनरल कैटेगरी के लिए कुल- 976 पद
ईडब्ल्यूएस कैटगरी के लिए - 238 पद
बीसी केटेगरी के लिए- 268 पद
ईबीसी के लिए- 419 पद
बीसी महिला वर्ग के लिए- 97 पद
एससी केटेगरी के लिए- 378 पद
एसटी केटेगरी के लिए- 23 पद

एजुकेशन क्वालिफिकेशन व आयुसीमा 
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। उम्मीदवारों की गणना 1 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी। 

जानें शारीरिक मानदंड
अधिसूचना के अनुसार, पुरुष उम्मीदवार के लिए 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। जनरल पुरूष उम्मीदवारों के लिए सीना 165 सेमी होना चाहिए। वहीं,  EBC/SC/ST उम्मीदवारों का सीना 160 सेमी चाहिए। महिला उम्मीदवारों में सीना 155 होना जरूरी है। गोला फेक की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों को 16 पोंड का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा, जबकि महिला उम्मीदवार को 12 पोंड का गोला 12 फीट तक फेंकना होगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!