Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Jan, 2021 02:07 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 20 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 21 जनवरी को घोषित हुए थे। मुख्य परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी और हिंदी भाषा व न्यूमेरिकल्स से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए होंगे। बता दें कि आईबीपीएस द्वारा देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भी 9638 ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) एवं ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 एवं 3) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 30 जून को जारी किया था।
IBPS RRB 2020: ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड
सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्कोर कार्ड या सीआरपी आरआरबी के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भरकर सबमिट करें।
आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।