IRS बनें शक्ति मोहन अवस्थी ने बताए UPSC में सफल होने के Tips

Edited By Updated: 05 Sep, 2019 03:00 PM

shakti mohan awasthi becomes the irs tips to succeed in upsc

यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने ...

नई दिल्ली: यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए हर साल लाखों लोग अप्लाई करते हैं। इस परीक्षा में सभी कैंडिडेट्स अलग अलग विषयों से ग्रैजुएशन पास किए होते हैं। लोगों की संख्या भले ही ज्यादा हो लेकिन कामयाबी उसे ही मिलती है तो इसके योग्य होते हैं। ऐसा ही होता है जब किसी की बरसों की मेहनत, दिनरात जागने की तपस्या और हर पल संघर्ष, एक बड़ी सफलता में बदलता है। शक्ति मोहन अवस्थी की कहानी मुश्किलों से जूझते नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है। 

Image result for IRS

 

करियर और पढ़ाई
एक ऐसे ही होनहार शक्ति मोहन अवस्थी की बात करने जा रहे है जिसने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 154 रैंक हासिल की है। बता दें कि शक्ति मोहन अवस्थी फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत है। शक्ति मोहन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 

Image result for UPSC EXAM TIPS

ये टिप्स करेंगे UPSC एग्जाम में सफल

1. रिविजन
शक्ति मोहन ने बताया कि मेरा मूलमंत्र था रिविजन। रिविजन सिविल सर्विस की तैयारियों का सबसे अहम हिस्सा होता है। आप जितनी बार रिविजन करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा। 

Image result for UPSC EXAM TIPS

2. सिलेबस 
लखनऊ के रहने वाले शक्ति मोहन के मुताबिक- हर कोई सिलेबस को पढ़ता है, लेकिन उसका रिविजन नहीं करता है। अगर आप एक ही किताब के कई बार पढ़ेंगे तो आपको कई नई चीजें हर बार मिला करती है। 

Image result for UPSC EXAM TIPS

3. नोट्स बनाना सबसे अहम 
 यूपीएससी की तैयारी में सबसे अहम है- नोट्स बनाना। नोट्स बनाते हुए ये ध्यान रहे कि आप उसे पहले दो या तीन बार पढ़ चुके हो। अगर आप किसी चीज को पहली बार पढ़ रहे हैं तो उसके नोट्स न बनाएं। 

4. आंसर राइटिंग की करें प्रैक्टिस 
शक्ति कहते हैं कि आप सही समय का इंतजार न करें। मैंने अपनी तैयारी के कुछ महीनों के बाद ही आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। मैं ऑनलाइन आंसर राइटिंग किया करता था। आपका मुकाबला उनसे हैं जो पहले ही मेन्स निकाल चुके हैं। इसके अलावा ये परीक्षा क्वालिफाई कर चुके हैं। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!