SSC CGL 2018: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2018 टीयर-3 की परीक्षा तारीख घोषित, जानें ये जरूरी बातें
Edited By Riya bawa,Updated: 26 Dec, 2019 09:49 AM

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल- 2018 की तारीख जारी कर...
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल- 2018 की तारीख जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एसएससी सीजीएल 2018 टीयर-3 परीक्षा 29 दिसंबर को होने वाली है। बता दें कि सीजीएल टीयर-3 परीक्षा में 9598 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एसएससी सीजीएल 2018 टीयर-3 परीक्षा के लिये कुल 23 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
मध्य क्षेत्र में यह परीक्षा सिर्फ इलाहाबाद में ही आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय और परीक्षा केंद्र के बारे में एसएमएस के मााध्यम से सूचित कर दिया गया है। उन्हें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया था। सीजीएल टीयर-3 परीक्षा के लिए 9598 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं जेई के पेपर-2 परीक्षा में 2587 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ऐसे करें चेक
प्रवेश पत्र एसएससी मध्य क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर अपलोड किया जा चुका है।