Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Jan, 2021 02:30 PM

एसएससी ने केरल कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वह अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2018 परिणाम इससे पहले 21 जनवरी को जारी किया था, लेकिन तब केरल को छोड़कर 54411 उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया था।
कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आयोग ने केरल का भी परिणाम घोषित कर दिया है। केरल का परिणाम जारी होने के बाद चुने गए कैंडिडेट्स के बाद कुल चयनितों की संख्या 55915 हो गई है। इसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं हैं।
एसएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ केरल की वैकेंसी, चयनित उम्मीदवारों की संख्या व कटऑफ की डिटेल भी जारी की है। केरल राज्य में महिला वर्ग के लिए 242 वैकेंसी थी जिसके लिए 230 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वहीं पुरुष वर्ग में 1323 वैकेंसी थी जिसके लिए 1274 का चयन किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें