Edited By Riya bawa,Updated: 15 Feb, 2020 10:25 AM

भारत में इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों की बड़ी ...
नई दिल्ली: भारत में इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है। हर साल लाखों छात्र JEE Main पेपर देते हैं इसमें से कुछ छात्र सेलेक्ट होते हैं और कुछ को निराशा हाथ लगती है। अगर आप इंजिनियरिंग में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको उन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जान लेना चाहिए जिनके आधार पर इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होता है।
ये है एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट
1. बिट्स ऐडमिशन टेस्ट (बिटसैट) 2020
बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड साइंस (बिट्स), पिलानी ने ऐप्लिकेशन फॉर्म जारी किए हैं। उसके आधार पर बिट्स के पिलानी, गोवा और हैदराबाद स्थित कैंपसों में दाखिला होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 है। ऑनलाइन एग्जाम देश भर में 16 से 25 मई, 2020 तक होगा। 12वीं पास कैंडिडेट्स बिटसैट 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. VITEEE 2020
वीआईटी में इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(VIT) बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिये हर साल VITEEE परीक्षा आयोजित करता है। इस संस्थान को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के खिताब से नवाजा जा चुका है। VITEEE 2020 के लिये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू है और आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।

ये सुविधाएं मिलेंगी-
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी
100% प्लेसमेंट
अब तक उच्चतम CTC 39 लाख का रहा है, जो गूगल ने दिया है।
3. मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (एमईटी) 2020
मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए एमईटी का आयोजन किया जाता है। 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स एमईटी 2020 के आधार पर बीटेक में दाखिला ले सकते हैं। मेट 2020 के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2020 है।

ये सुविधाएं मिलेंगी-
परीक्षा ऑनलाइन होगी।
छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 100 फीसदी स्कॉलरशिप प्राप्त होगी, अब तक 36 लाख प्रति वर्ष का उच्चतम पैकेज दिया गया है.
III सेमेस्टर में ब्रांच बदलने का मौका मिलेगा.
7वें सेमेस्टर में विदेश में अध्ययन का अवसर
VIII सेमेस्टर में प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका
4. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) 2020
यह एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इसके आधार पर महाराष्ट्र राज्य के कॉलेजों में अंडरग्रैजुएट कृषि और तकनीकी शिक्षा कोर्सों में दाखिला होता है। एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु ऐप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट mahacet.org. पर उपलब्ध है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी, 2020 है। 12वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एग्जाम महाराष्ट्र और अन्य चुनिंदा राज्यों में ऑनलाइन मोड में होगा। एग्जाम 13 से 17 अप्रैल और 20 से 23 अप्रैल, 2020 तक होगा।