Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jun, 2017 02:20 PM

यूपीएससी 2016 की परीक्षा के नतीजे कर दिए है। बता दें कि इस यूपीएससी सिविल परीक्षा में ...
नई दिल्ली : यूपीएससी 2016 की परीक्षा के नतीजे कर दिए है। बता दें कि इस यूपीएससी सिविल परीक्षा में अमृतसर के अनमोल शेर सिंह बेदी दूसरे नंबर पर रहे हैं। तीसरा स्थान हासिल करने वाले गोपालकृष्णन रोनांकी आंध्र प्रदेश के किसान के बेटे हैं। यह परीक्षा 1099 छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। जिसमें 46 पुरुष और 253 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. इनकी नियुक्ति आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होगी. शीर्ष 25 में रहने वालों में 18 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।
जानकारी के मुताबिक, UPSC सिविल सेवा परीक्षा से देश में IAS, IFS और IPS अधिकारियों का चुनाव होता है। इस परीक्षा में हर साल हजारों लोग भाग लेते हैं। अनमोल शेर सिंह बेदी पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। अनमोल के पिता प्रोफेसर हैं और मां एनजीओ के साथ जुड़ी हुई है। 12वीं की परीक्षा उसने अमृतसर के स्प्रिंगडेल स्कूल से पास की है। वह भारतीय विदेश सेवा में काम करने के इच्छुक है। इतना हीं नहीं उसे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और इसी रूझान ने उन्हें जुझारू छात्र बना दिया। बताया जा रहा है कि राजस्थान के BITS पिलानी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। अनमोल का कहना है कि उसकी बहन ने इस मुकाम पर पहुंचने में उनकी काफी मदद की है। उसकी सफलता का श्रेय सिर्फ भगवान और उसके घरवालों को जाता है।