Big Boss 'रूमर्ड कंटेस्टेंट' की लिस्ट में कर रही हैं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ट्रेंड

Updated: 23 Aug, 2025 06:50 PM

actress shikha malhotra is trending in the list of bigg boss  rumored contestant

बिग बॉस के सीज़न-19 के प्रतिभागियों की पहली लिस्ट जारी होने वाली हैं साथ ही कई ऐसे नामो की चर्चा हैं जो शो में वाइल्ड कार्ड के ज़रिए शामिल होने वाले हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस के सीज़न-19 के प्रतिभागियों की पहली लिस्ट जारी होने वाली हैं साथ ही कई ऐसे नामो की चर्चा हैं जो शो में वाइल्ड कार्ड के ज़रिए शामिल होने वाले हैं । बिग बॉस के सीज़न-19 में शिखा मल्होत्रा की एंट्री की चर्चा ज़ोरोंपर है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उनके दिए गए बयान ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस में जाना पसंद करेंगी, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह ज़रूर जाएंगी। इस जवाब के बाद से ही सोशल मीडियापर उन्हें 'रूमर्ड बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट' कहा जाने लगा है।    

शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस और नर्सिंग ऑफिसर हैं, जिनका नाम फ़िल्म फैन (FAN) में शाहरुख खान के साथ उनके काम से जुड़ा था। लेकिन उनकी पहचान इससे कहीं बड़ी है। उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान मुंबई के हॉस्पिटल में एक फ्रंटलाइन वालंटियर नर्स के रूप में काम करते हुए खुद को "सबसे पहले नर्स, फिर अभिनेत्री" के तौर पर प्रस्तुत किया था।

इस दौरान उन्हें COVID-19 से संक्रमित होना पड़ा और बाद में स्ट्रोक के चलते राइट साइड पैरालिसिस का सामना करनापड़ा। इस कठिनतम दौर से उबरकर दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने में उन्हें ढाई साल का समय लगा, जिसके दौरान उनका वजन 50 किलो से बढ़कर 86 किलो तक पहुँच गया।इन सब मुश्किलों से उबरना कोई आसान बात नहीं थी, परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी तरह से रिकवर करते हुए अपना वजन फिर से 47 किलो पर ले आईं।आज वे अपने अभिनय जीवन और सेवा, दोनों में संतुलन बनाए रखने में कामयाब रही हैं।

पॉडकास्ट में विवादास्पद प्रतिक्रियाहाल ही में के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि“Bigg Boss जैसे कंट्रोवर्शियल शो में हिस्सा लेने का आपका क्या विचार है?” तो शिखा मल्होत्रा ने कहा कि  "अगर आपको कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग से परहेज़ है, तो यह इंडस्ट्रीआपके लिए नहीं है क्योंकि यहाँ गॉसिप और रूमर्स का ही बोलबाला है! इसलिए अगर मुझे बिग बॉस  में बुलाया जाएगा तो मैं खुशी-खुशी जाना चाहूंगी।"यह जवाब इतना दमदार था कि सोशल मीडिया और मीडिया हेडलाइंस में अचानक उन्हें "रूमर्ड कंटेस्टेंट" के रूप में टैग कर दिया गया। लोग उनकी इस बयानबाज़ी को रेड कार्पेट से रियलिटी टीवी तक का ट्रांज़िशन मानने लगे हैं।सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया●  फैंस का उत्साह: उनके इस स्पष्ट उत्तर ने फैंस और फॉलोअर्स के बीच उत्साह भर दिया। कई लोगों ने उनके जवाब को “कसकर दिए गए”,“बिल्कुल फियरलेस” जैसे टैग्स के साथ शेयर किया।●   मीडिया और पब्लिक चर्चा: कंट्रोवर्शल शो के प्रति उनकी सहजता और आत्मविश्वास ने उन्हें सोशलमीडिया ट्रेंड बना दिया। 

कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स ने इस प्रतिक्रिया को “बॉलीवुड कीनई रूमर्ड बिग बॉस एंट्री” के रूप में प्रस्तुत किया।शिखामल्होत्रा जोनर्सिंग की जिम्मेदारी और अभिनय दोनों को संतुलित करती हैं, वे केवल एक कंट्रोवर्शियल रूमर्ड कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व हैं जो खुले मन से इंडस्ट्रीकी चुनौतियों को स्वीकार करती हैं। उनकी यह स्पष्ट प्रतिक्रिया बताती है कि वे न केवल ट्रोलिंग और गॉसिप को खुले दिल से हैंडल कर सकती हैं, बल्कि उसे पूरी सकारात्मकता के साथ अपनी स्ट्रेंथ के रूप में बखूबी इस्तेमाल करना जानती हैं

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!