Updated: 31 Aug, 2025 01:11 PM

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की दर्दनाक पृष्ठभूमि पर बनी है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की दर्दनाक पृष्ठभूमि पर बनी है। बता दें कि उनकी ये फिल्म, उनके द्वारा सच दिखाने वाली ट्रिलॉजी का आखिरी चैप्टर है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स पहले आ चुकी हैं। फिल्म का टीजर पहले ही पूरे देश में सनसनी फैला चुका था, और अब जब इसका जोरदार ट्रेलर रिलीज हुआ तो दर्शक इसकी सच्चाई से भरी झलक देखकर दंग रह गए। अब जब फिल्म रिलीज के करीब है, एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक दमदार पोस्टर शेयर किया और साथ ही ये ऐलान किया कि अब एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा है- "एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। हिंदू नरसंहार का सच अब और छुपाया नहीं जा सकता। #TheBengalFiles सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक ऐसा अनुभव है जो आपकी आत्मा को हिला देगा।
आज भी बुक करें अपनी टिकट: linktr.ee/TheBengalFiles"
द बंगाल फाइल्स की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।