विजय 69: अनुपम खेर का अपनी मां दुलारी को ट्रिब्यूट

Updated: 30 Oct, 2024 01:04 PM

anupam kher s tribute to his mother dulari with vijay 69

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (YRF) की आगामी फिल्म "विजय 69" का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (YRF) की आगामी फिल्म "विजय 69" का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अनुपम खेर, जो अपने बहुमुखी अभिनय के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी माँ दुलारी को समर्पित है। 

फिल्म की कहानी एक 69 वर्षीय व्यक्ति की है, जो जीवन में असंभव को संभव बनाने का सपना देखता है। खेर कहते हैं, 'विजय 69 मेरी मां दुलारी के प्रति मेरा श्रद्धांजलि है। उनके जीवन के प्रति जोश और हर पल को पूरी तरह जीने का जज़्बा आज भी मुझे प्रेरित करता है। जो कुछ भी मैं हूँ, वह उनकी देन है।'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

उन्होंने अपनी मां की सीख को याद करते हुए कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो सबसे पहले उनकी याद आई। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित था। हर दिन सेट पर उनकी सीखें मेरे साथ रहीं—कभी हार मत मानो, खुद पर भरोसा रखो, और हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहो। यह फिल्म मेरी मां और उनके जैसे अनगिनत नायकों को समर्पित है, जो अपने संघर्षों के साथ हर दिन लड़ते हैं। मेरी सफलता का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।' 'विजय 69' का प्रीमियर 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा, जिसमें अनुपम खेर ने अपनी मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान को खूबसूरती से परदे पर प्रस्तुत किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!