आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू: ‘The Bads of Bollywood’ से पिता की विरासत को बढ़ाएंगे आगे !

Updated: 23 Aug, 2025 05:29 PM

aryan khan directorial debut

आज के दौर में जहां बॉलीवुड के ज्यादातर स्टारकिड्स एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करते हैं वहीं किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने करियर की शुरुआत एक अलग रास्ते से करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। आज के दौर में जहां बॉलीवुड के ज्यादातर स्टारकिड्स एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करते हैं वहीं किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने करियर की शुरुआत एक अलग रास्ते से करने का फैसला लिया है। आर्यन खान ने एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन को अपना करियर चुना है। शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपनी वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ लेकर आ रहे हैं। यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज है और इसी के जरिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में ऑफिशियली कदम रख दिया है।

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा आर्यन खान की निर्देशन में बनी  पहली सीरीज़ की घोषणा आर्यन खान की यह वेब सीरीज एक डार्क और ग्लैमरस ड्रामा है  जिसमें बॉलीवुड की दुनिया के पीछे की कहानियों को दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि चमक-धमक की इस इंडस्ट्री में कितनी जटिलताएं और संघर्ष छिपे होते हैं। इस शो में कई नामचीन चेहरे नज़र आएंगे जिनमें लक्ष्य ललवानी, सहर बंबा, मोना सिंह, बॉबी देओल, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। इतने बड़े और टैलेंटेड कलाकारों का हिस्सा होना आर्यन खान के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

आर्यन खान का 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डेब्यू: प्रचार के अलावा क्या दांव पर  है? - इंडिया टुडे

इस सीरीज का प्रीव्यू 20 अगस्त को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर खान फैमिली मौजूद थी। पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने बेटे को स्टेज पर सपोर्ट किया। इवेंट के दौरान जब आर्यन खान पहली बार स्टेज पर स्पीच देने आए तो उनकी आवाज़ बिल्कुल अपने पिता जैसी महसूस हुई। कई लोग कहने लगे कि ‘पिता और बेटे को देखकर ऐसा लगता है जैसे दोनों एक-दूसरे की जिरॉक्स कॉपी हों।‘

डेब्यू को तैयार शाहरुख का बेटा आर्यन खान, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर  किया बड़ा ऐलान | Aryan khan announced his directorial debut with father  shah rukh khan s red chillies ...

लॉन्च इवेंट के दौरान खान फैमिली ने ब्लैक आउटफिट पहनकर ट्विनिंग की जिसने कार्यक्रम की शान और बढ़ा दी। शाहरुख खान ने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए खुद स्टेज पर आकर स्पीच दी और ऑडियंस से आर्यन का परिचय करवाया। बेटे को इस तरह कॉन्फिडेंट होकर बोलते देख शाहरुख की आंखों में गर्व साफ झलक रहा था। वहीं  आर्यन ने भी अपने पिता पर गर्व जताते हुए अपनी स्पीच में कहा- “पापा है ना।” यह लाइन न केवल दर्शकों के दिल को छू गई बल्कि इसने पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को भी बखूबी बयान किया।

आर्यन खान बॉलीवुड के बुरे | आर्यन खान प्रारंभिक जीवन | आर्यन खान  डायरेक्टोरियल डेब्यू | कभी खुशी कभी गम में आर्यन खान | आर्यन खान वस्त्र ...

लॉन्च इवेंट में आर्यन खान का अंदाज़ और स्टाइल भी खूब चर्चा में रहा। ऑल ब्लैक आउटफिट में वह बेहद डैशिंग और कॉन्फिडेंट नजर आए। उनका लुक और बॉडी लैंग्वेज इस बात की गवाही दे रहे थे कि वह पब्लिक प्रेजेंस को संभालने में बिल्कुल अपने पिता जैसे हैं। उनकी आवाज की गहराई और बोलने का अंदाज में पिता शाहरुख खान झलक दिखाई दी।

डायरेक्टर बनकर आ रहा शाहरुख का बेटा, आर्यन ने दी पहली स्पीच, बॉबी देओल ने  तारीफ में कहा ये - The Bads of Bollywood preview youtube Aryan Khan didnt  sleep for 2

इस प्रीव्यू लॉन्च में सिर्फ खान फैमिली ही नहीं  बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी मौजूद थे। सभी ने आर्यन खान की पहली वेब सीरीज को लेकर उत्साह दिखाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसी बीच शो का टीजर भी दिखाया गया जिसमें हर किरदार ने कुछ न कुछ दिखाने की कोशिश की है। टीजर में सलमान खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आए। टीजर लोगों को काफी पसंद आया और उन्होंने तारीफें भी बटोरी। 

आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की पहली झलक जारी, फैंस बोले– सुपरहिट है  ये! | Shahrukh khan first glimpse of aryan khans the bads of bollywood  released fans said this

यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्यन खान अपने पिता की विरासत को एक नए आयाम पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। शाहरुख खान ने जहां एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाई वहीं आर्यन डायरेक्शन की दुनिया में अपनी जगह बनाने निकले हैं। पिता-पुत्र की यह जोड़ी आने वाले समय में बॉलीवुड के लिए नई संभावनाएं खोल सकती है।

आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार है क्योंकि यह सिर्फ एक वेब शो नहीं बल्कि किंग खान के बेटे के करियर की शुरुआत है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!