Edited By Reetu sharma,Updated: 20 Dec, 2025 04:37 PM

आर्यन खान ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए और दमदार क्रिएटिव वॉइस के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ द बैं*ड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए उन्हें NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 डेब्यूटेंट डायरेक्टर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है।
नई दिल्ली। आर्यन खान ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए और दमदार क्रिएटिव वॉइस के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ द बैं*ड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए उन्हें NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 डेब्यूटेंट डायरेक्टर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है। इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद सम्मानों में गिना जाता है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को पहचान देता है। ऐसे में आर्यन खान की यह जीत उनके करियर का एक बड़ा और यादगार मुकाम मानी जा रही है।
आर्यन खान ने कैमरे के पीछे कदम रखा
अपनी अलग राह चुनते हुए आर्यन खान ने कैमरे के पीछे कदम रखा और साफ सोच, मजबूत कहानी और बेबाक ह्यूमर के साथ सबका ध्यान अपना तरफ खींचा। इस तरह से पहली ही सीरीज़ में उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए। बता दें कि वह 2025 के IMDb टॉप 10 डायरेक्टर्स में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के डायरेक्टर बने और इस लिस्ट में जगह पाने वाले अकेले वेब-सीरीज़ डायरेक्टर भी रहे। वहीं द बैं*ड्स ऑफ बॉलीवुड ने IMDb की #1 सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ का भी खिताब हासिल किया।
मजबूत कहानी के लिए खूब तारीफ मिली
सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड को उसके मज़ेदार ह्यूमर और मजबूत कहानी के लिए खूब तारीफ मिली। शो ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 की पोज़िशन हासिल की और नॉन-इंग्लिश शोज़ की ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में भी जगह बनाई। यह कई देशों में ट्रेंड करता रहा। इसके अलावा, न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखना इस बात का सबूत था कि इस सीरीज़ ने दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली है।
आर्यन खान द्वारा लिखी और निर्देशित यह सीरीज़ गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस की है। इसमें कई दमदार कलाकार नजर आते हैं, जिनमें लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, साहेर बाम्बा, गौतमी कपूर, रजत बेदी समेत कई और नाम शामिल हैं।