बॉलीवुड को लेकर लोग क्या सोचते हैं, सीरीज में उसे एक अलग और नए तरीके से दिखाया गया है

Updated: 18 Sep, 2025 10:14 AM

bads of bollywood starcast exclusive interview with punjab kesari

सीरीज के बारे में राघव जुयाल, लक्ष्य, सहर बाम्बा और आन्या सिंह ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार के लिए संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खानजल्द ही अपना पहला प्रोजेक्ट बैडस ऑफ बॉलीवुड लेकर आ रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में बॉबी देओल, राघव जुयाल, लक्ष्य, सहर बाम्बा और आन्या सिंह जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज 18 सितंबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के बारे में राघव जुयाल, लक्ष्य, सहर बाम्बा और आन्या सिंह ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार के लिए संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

सवाल 1 : सीरीज को लेकर आप सभी का एक्साइटमेंट लेवल कितना है, 1 से 10 के स्केल पर?
आन्या:
मेरा एक्साइटमेंट लेवल स्केल से बाहर है 11 ऑन 10, इतनी बेसब्री से इंतजार है और मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।

सहर: मैं इतनी नर्वस और एक्साइटेड हूं कि भूख-प्यास गायब हो गई है। रातों की नींद भी उड़ गई है।

राघव: मेरा तो स्केल ही फट चुका है जैसे कार्टून में दिखाते हैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।

लक्ष्य: मेरा स्केल लेवल 10 नहीं 100 होना चाहिए। हम सभी ने इस घड़ी का बहुत इंतजार किया। तो अब जब इतने नजदीक आ चुका है तो बहुत एक्साइटमेंट है और मेरे पापा तो कई बार ट्रेलर ही देख लेते हैं वो भी काफी उत्सुक हैं।


सवाल 2 : आप सभी अपने किरदार के बारे में थोड़ा बताइए?
लक्ष्य: 
मेरा किरदार का नाम आसमान सिंह है। जैसा कि ट्रेलर में भी कहा गया है-सितारे तो बहुत हैं, आसमान सिर्फ एक। वो एक कॉन्फिडेंट न्यूकमर है, जो बॉलीवुड में नाम कमाना चाहता है। उसकी जर्नी में इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स, ड्रामा और इमोशन सब देखने को मिलते हैं। काफी दिलचस्प कहानी है और आप देखेंगे तो कई सारे ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलेगे।

सहर: मैं निभा रही हूं करिश्मा तलवार का रोल, जो सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी है। स्टारकिड है लेकिन खुद की पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। शो में उसका एक दिलचस्प ग्राफ है जो हर एपिसोड के साथ खुलता जाएगा।

आन्या: मेरा किरदार है सान्या का जो आसमान सिंह की मैनेजर है। वो न सिर्फ उसकी करियर गाइड है बल्कि दोस्त भी है। इंडस्ट्री में सर्वाइव करना अकेले मुमकिन नहीं होता, और मेरा किरदार यही दर्शाता है कि साथ होना कितना जरूरी है। इसके साथ ही असमान की कहानी के ही इर्द-गिर्द घूमता है।

राज राघव: मेरा किरदार है परवेज। वह एक सच्चा दोस्त है जो दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकता है। इंडिया में दोस्ती एक इमोशन है और मेरा किरदार उसी इमोशन को दर्शाता है। उसका ग्रुप के साथ रिश्ता बहुत मज़बूत है और वहीं से सारा मज़ा शुरू होता है।


सवाल 3 : दर्शकों को इस सीरीज़ को देखने के लिए एक लाइन में क्या कहेंगे?

राघव: ये शो बहुत फ्रेश और ब्रेव है। ऐसा कुछ पहले ओटीटी पर नहीं आया।
आन्या: ऑडियंस को इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा- हंसी, इमोशन और बहुत कुछ।
सहर: हर कोई कहेगा – अरे, ये तो मैं हूं! इतना रिलेटेबल शो है।
लक्ष्य: अगर आपने ये शो नहीं देखा, तो आपने कुछ नहीं देखा!

लक्ष्य

सवाल 4 : इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है डेब्यू डायरेक्टर आर्यन ने। उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
जवाब:
एकदम शानदार आर्यन बहुत ही चिल, ओपन और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। सेट पर कोई हायरार्की नहीं थी। सभी की बात सुनी जाती थी। इतने बड़े एक्टर्स को डायरेक्ट करना आसान नहीं होता, लेकिन आर्यन ने बहुत अच्छे से सब हैंडल किया। उनकी एनर्जी और विज़न हमें भी मोटिवेट करता था।

सहर

सवाल 5: बॉलीवुड पर आधारित और भी कई शो और फिल्में बन चुकी हैं उससे यह सीरीज कितनी अलग है?
जवाब:
मुझे लगता है कि उन सब से यह काफी अलग है। मैं इसके बारे में ज्यादा बताना नहीं चाहूंगी क्योंकी मैं चाहती हूं दर्शक इसे खुद देखें और अपना प्यार दें और उनका फीडबैक बहुत जरुरी है। बॉलीवुड वर्ल्ड से ये प्रेरित जरुर है पर बिल्कुल अलग है। बॉलीवुड को लेकर क्या सोचते हैं लोग इसमें उसे एक अलग और नए तरीके से दिखाया गया है।

सवाल 6 : क्या इतने सारे किरदारों के बीच कभी असुरक्षा महसूस हुई?
जवाब:
नहीं, क्योंकि हम सब अपने रोल को लेकर पूरी तरह सिक्योर थे। इस शो में हर कैरेक्टर का अपना वजन है, सबके पास चमकने का मौका है। ओटीटी पर बहुत एक्टर्स एक साथ होते हैं, लेकिन यहां सभी को बराबरी से स्पेस मिला। हम सब अपने रोल्स को लेकर सिक्योर थे। हर किरदार के पास कुछ खास था। हमें पता था कि हम किस कहानी का हिस्सा हैं और उस पर गर्व था।

राघव

सवाल 7 : इस शो की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
जवाब:
यह बॉलीवुड की असली अंदरूनी दुनिया को दिखाता है मज़ेदार अंदाज़ में। हर किरदार रियल लगता है। स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एक्टिंग सब कुछ टॉप लेवल का है। OTT पर ऐसा फ्रेश, ब्रेव और एंटरटेनिंग कंटेंट बहुत कम है और शायद ऐसा कुछ नया पहली बार आया है।

सवाल 8 : सेट पर शूटिंग का अनुभव कैसा रहा? कोई दिलचस्प BTS या प्रैंक?|
लक्ष्य:
हमारा जब पहला दिन था तो हमें किसी को तब तक स्क्रिप्ट ही नहीं मिली। हम पहले दिन सोच रहे थे कि ये सीरियस टाइप शो होगा जैसे हमने अब तक देखे हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्क्रिप्ट पढ़ी एक के बाद एक पन्ने और उसके जोक्स हम सब हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। मनोज पावा जी तो हमारे ग्रुप का हिस्सा ही बन गए थे। हम सब साथ बैठते, खाते, शूटिंग के बाद भी साथ रहते।

सहर:  मुझे थोड़ा टाइम लगा जुड़ने में, लेकिन फिर ऐसा लगा जैसे हम एक परिवार हों।

आन्या: हमें किसी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं होती थी हर कोई बहुत अच्छा और सपोर्टिंग थे। हर दिन सेट पर मस्ती, जोक्स और प्रैंक्स चलते थे। लेकिन प्रोफेशनलिज्म बना रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!