Edited By Manisha,Updated: 13 Dec, 2025 09:39 AM

इस क्रिसमस दर्शकों को मिलने वाला है एक खास सिनेमाई तोहफ़ा। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस क्रिसमस दर्शकों को मिलने वाला है एक खास सिनेमाई तोहफ़ा। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी और क्लासिक बॉलीवुड रोमांस की उसी पुरानी, मीठी वाइब को वापस लाने का वादा करती है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करते रहे हैं। दोनों की सहज, ताज़गी भरी केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने वाली है।
पुरानी यादों जैसा प्यार
फिल्म में रोमांस बिल्कुल पुरानी रूह वाला है सीधा-सादा, दिल को छूने वाला और बिना किसी भारी-भरकम ड्रामा के। कार्तिक अपनी ट्रेडमार्क रोमांटिक-कॉमेडी स्टाइल में नजर आएंगे, वहीं अनन्या अपनी मज़बूत और ग्राउंडेड परफॉर्मेंस के साथ कहानी में एक ताज़ा, ईमानदार एहसास जोड़ेंगी। दोनों का रिश्ता स्क्रीन पर गर्मजोशी, हल्की-फुल्की नोकझोंक और दिल छू लेने वाली मासूमियत से भरा नजर आएगा, जो क्रिसमस की रोशनी में और भी खूबसूरत बन जाता है।
खूबसूरत लोकेशंस और क्रिसमस स्पिरिट से भरपूर फिल्म
क्रोएशिया और भारत की मनमोहक खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माई गई यह कहानी एक त्योहारों से भरी पोस्टकार्ड जैसी दुनिया तैयार करती है रंगों से सजी, संगीत में लिपटी और ऐसी छोटी-छोटी पलों से भरी, जो चेहरे पर मुस्कान ला दें। निर्देशक समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस व नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म क्रिसमस 2025 के लिए एक गर्मजोशी भरा, दिल को सुकून देने वाला अनुभव पेश करने वाली है।