दिया मिर्ज़ा और राहुल भट्ट की 'अनटाइटल्ड लव स्टोरी', निर्देशक कनवल सेठी के निर्देशन में हुई शूटिंग पूरी

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 01:38 PM

dia mirza and rahul bhatt s untitled love story

दिया मिर्ज़ा और राहुल भट्ट अभिनीत, इंडो-जर्मन फिल्ममेकर कनवल सेठी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फ़िल्म की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी हो चुकी है।

नई दिल्ली। दिया मिर्ज़ा और राहुल भट्ट अभिनीत, इंडो-जर्मन फिल्ममेकर कनवल सेठी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फ़िल्म की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी हो चुकी है। यह पहली बार है जब दो प्रतिभाशाली और संजीदा कलाकार एक साथ किसी फ़िल्म में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म प्रेम, विरह और मानवीय भावनाओं की परिपक्व और आत्मिक यात्रा को दर्शाती है।

सेठी की लोकप्रिय फ़िल्म ‘Once Again’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही यह कहानी नैनीताल के शांत और खूबसूरत परिवेश में आगे बढ़ती है, जो परिपक्व प्रेम की जटिलता को बेहद संवेदनशीलता और सहजता से प्रस्तुत करती है। कनवल सेठी अपनी भावनात्मक और अंतरंग कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं और इस फ़िल्म के माध्यम से वह एक बार फिर लयात्मक यथार्थवाद के साथ गहराई से छू लेने वाली प्रेम कहानी सिनेमाप्रेमियों तक पहुंचाने जा रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता ने सोशल मीडिया पर शूट पूरा होने की खुशी साझा करते हुए कहा 'A WRAP of Epic proportions'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KG Films (@kovidguptafilms)

हालांकि फ़िल्म की रिलीज़ तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह फ़िल्म आधुनिक समय में परिपक्व प्रेम को एक नई और संवेदनशील दृष्टि से प्रस्तुत करेगी।

फ़िल्म का निर्माण कोविड गुप्ता, संजय गुलाटी और अमित सक्सेना द्वारा क्रमशः Kovid Gupta Films, Crawling Angel Films और Splendid Films के बैनरों तले किया जा रहा है। Crawling Angel Films हाल ही में शुचि तलाठी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फ़िल्म Girls Will Be Girls के लिए चर्चा में रही। निर्माता कोविड गुप्ता इस प्रोजेक्ट को अपने अनुभव के साथ और भी मज़बूती प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले Vinod Chopra Films, Rajshri Productions और Balaji Telefilms जैसे प्रतिष्ठित स्टूडियो के साथ काम किया है।

नैनीताल की आकर्षक पृष्ठभूमि, भावनात्मक रूप से गहरी कहानी और दो संवेदनशील कलाकारों के मिलन के साथ, कनवल सेठी की यह फ़िल्म आधुनिक भारतीय सिनेमा में प्रेम कहानियों की शैली को नई परिभाषा देने का वादा करती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!