फातिमा सना शेख ने ‘गुस्ताख इश्क’ में ढूंढा पुराने दौर के इश्क़ का धड़कता दिल- बनीं मिनी

Updated: 13 Nov, 2025 04:37 PM

fatima sana shaikh finds the beating heart of old fashioned love in gustakh ishq

फातिमा सना शेख का अगला पर्दे पर आने वाला किरदार शायद अब तक का सबसे नर्म और दिल को छू लेने वाला होगा। मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा में वह मिनी का किरदार निभा रही हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फातिमा सना शेख का अगला पर्दे पर आने वाला किरदार शायद अब तक का सबसे नर्म और दिल को छू लेने वाला होगा। मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख इश्क - कुछ पहले जैसा में वह मिनी का किरदार निभा रही हैं एक चुलबुली, मध्यमवर्गीय लड़की, जिसकी मोहब्बत करने की क्षमता इस फिल्म के भावनात्मक केंद्र को आकार देती है।

पंजाब की पुरानी कोठियों और पुरानी दिल्ली की गलियों में बसे इस किस्से में गुस्ताख इश्क पुरानी मोहब्बत के एहसास और नर्मजोशी को फिर से जगाता है। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है, जबकि इसमें विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और शरीब हाशमी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। संगीत विशाल भारद्वाज का है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं।

मिनी कोई बड़ी नायिका की तरह नहीं लिखी गई है वह एक ऐसी औरत है जिसे हम सब जानते हैं। वह, हमारी तरह, ऐसे सपने संजोती है जो उसके संसार में हमेशा फिट नहीं बैठते। फातिमा कहती हैं, 'मिनी ने मुझे उन तमाम लड़कियों की याद दिलाई जो मैंने देखी हैं- मज़बूत, ज़मीन से जुड़ी, और चुपचाप उम्मीद रखने वाली। वह मोहब्बत पर यक़ीन रखती है, लेकिन अपने तरीक़े से। उसकी ख़ामोशी में भी एक गरिमा है।'

फिल्म का मूड एक बीते दौर की याद दिलाता है- चाय, शायरी और अनकही मोहब्बतों का। निर्देशक विभु पुरी के मुताबिक़, 'मिनी गुस्ताख इश्क़ की धड़कन है।' विभु कहते हैं, 'फातिमा इस फिल्म का दिल हैं। उनके अभिनय में एक ऐसा इंसानी स्पर्श है जो ख़ामोशी को भी संवाद बना देता है।'

निर्माता मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ यह मनीष का बतौर प्रोड्यूसर पहला प्रोजेक्ट है जिसमें उन्होंने अपने सिनेमा, डिज़ाइन और जज़्बात के प्रेम को एक साथ पिरोया है। नसीरुद्दीन शाह जहां एक soulful शायर बने हैं, वहीं विजय वर्मा एक ऐसे शख़्स की भूमिका में हैं जो मोहब्बत और शायरी की ज़बान सीख रहा है। इन दोनों के बीच मिनी की कहानी उनके अल्फ़ाज़ों और खामोशियों के बीच धीरे-धीरे खुलती है। गुस्ताख इश्क हमें याद दिलाता है कि पुराना, सच्चा इश्क़ आज भी बड़े परदे पर अपनी जगह रखता है- और शायद यही उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!