‘मंडला मर्डर्स’ दर्शकों को दिमागी यात्रा पर ले जाती है, गोपी पुथरन ने बताया सीरीज के पीछे का विज़न

Updated: 01 Aug, 2025 05:06 PM

gopi puthran told vision behind the series and about his other series

वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की चर्चित वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की चर्चित वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है। यह नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बन गई है और साथ ही ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश सीरीज़ चार्ट में भी अपनी जगह बना चुकी है। निर्देशक और निर्माता गोपी पुथरन दर्शकों से मिल रही तारीफों से बेहद उत्साहित हैं।

गोपी कहते हैं, “कल्पनाशीलता की मौलिकता हमेशा से ऐसे कंटेंट की पहचान रही है जो दर्शकों का ध्यान खींचता है। ‘मर्दानी’ से लेकर ‘मंडला मर्डर्स’ तक, मैंने हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है और वाईआरएफ ने मुझे हर बार अपनी सीमाएं आगे बढ़ाने का अवसर दिया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बेहद खुशी हो रही है।”


वो आगे कहते हैं, “नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बनने से लेकर ग्लोबल चार्ट्स में जगह बनाने तक, मंडला मर्डर्स की शुरुआत शानदार रही है और हम सभी इसके लिए बहुत खुश हैं। मेरा उद्देश्य एक ऐसी सीरीज बनाना था जो दर्शकों को बांधकर रखें, दिमाग को हिला दे और जॉनर की परिभाषा को तोड़ दे। यह एक जोखिम भरा और बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रयास था, और इसकी जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह संतोषजनक है।”

गोपी खुद मनोवैज्ञानिक थ्रिलर और मिस्ट्री सीरीज के बड़े प्रशंसक हैं, जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या सच है, क्या कल्पना और क्या आज के युग में ओकल्ट यानी तांत्रिक रहस्य संभव हैं?


गोपी कहते हैं, “मैं डार्क, मूडी क्राइम ड्रामा का फैन हूं – जो दर्शकों को इस सोच की कगार पर ले जाता है कि क्या सच है, क्या कल्पना है और क्या अलौकिक शक्तियों का अस्तित्व आज के दौर में हो सकता है।”

वे आगे कहते हैं, “ ट्रू डिटेक्टिव , द सिन्नर , ट्विन पीक्स , शार्प ऑब्जेक्ट्स  – ये सभी दिखाते हैं कि इंसान का दिमाग किस हद तक विश्वास और अविश्वास के बीच ले जा सकता है। अगर मंडला मर्डर्स भारत में एक ऐसी कहानी और अवधारणा के साथ यही असर पैदा कर पा रही है जो भारतीय संस्कृति में गहराई से जड़ें जमाए है, तो यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!