प्यार, हंसी और उथल-पुथल की दिलचस्प कहानी 'Oops! Ab Kya?' जानें कब होगी रिलीज?

Updated: 23 Jan, 2025 05:23 PM

know the release date of oops ab kya

क्या होता है जब एक आकस्मिक गर्भावस्था कई ज़िंदगियों को उलझा देती है? इस प्यार भरे सीजन में Disney+ Hotstar लेकर आ रहा है एक जबरदस्त कॉमेडी - Oops! Ab Kya?।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्या होता है जब एक आकस्मिक गर्भावस्था कई ज़िंदगियों को उलझा देती है? इस प्यार भरे सीजन में Disney+ Hotstar लेकर आ रहा है एक जबरदस्त कॉमेडी - Oops! Ab Kya?। यह सीरीज एक युवा महिला की जीवन यात्रा को दिखाती है जिसका सुव्यवस्थित (well organized) और योजनाबद्ध जीवन एक गलती से हुए कृत्रिम गर्भाधान के बाद पूरी तरह बदल जाता है। और कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है यह तथ्य कि गर्भाधान का दाता कोई और नहीं, बल्कि उसका वर्तमान बॉस है!

यह सिर्फ एक कॉमिक ड्रामा नहीं, बल्कि तीन पीढ़ियों की महिलाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है जो परंपरा, आधुनिकता और प्यार के बीच एक नई राह ढूंढ रही हैं। इस शानदार कास्ट में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी एला जैसे कलाकार शामिल हैं जो आपको इस रोमांस और हास्य से भरपूर ड्रामा में पूरी तरह डुबो देंगे। 

श्वेता बसु प्रसाद ने कहा, "यह एक खूबसूरत कहानी है कि कैसे जिंदगी हमें अप्रत्याशित मोड़ों से गुजरने के लिए मजबूर करती है और हम इनसे कैसे निपटते हैं। रोही का किरदार निभाना बहुत मजेदार था, वह साहसी, संवेदनशील और बेहद रिलेटेबल है। मुझे लगता है दर्शक खुद को इस किरदार में देखेंगे और इस पागलपन में प्यार कर बैठेंगे। यह शो एक खास तोहफा है!" तो अब तैयार हो जाइए इस रोमांचक सफर के लिए जो आपको देखने को मिलेगी 20 फरवरी को सिर्फ Disney+ Hotstar पर!

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!