'द बकिंघम मर्डर्स' के मेकर्स ने लिए UK में किए कई ऑडिशन!

Updated: 01 Sep, 2024 01:01 PM

makers of  the buckingham murders  held many auditions in uk

करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" एक अनोखी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के रोमांचक पोस्टर और टीजर ने सभी को फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक और बेसब्र कर दिया है।

नई दिल्ली। करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" एक अनोखी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के रोमांचक पोस्टर और टीजर ने सभी को फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक और बेसब्र कर दिया है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के साथ, हमें पता चला है कि कहानी के लिए सही मायने में सही एक्टर को ढूंढने के लिए यूके में कई लोकल ऑडिशन आयोजित किए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्क्रिप्ट रीयल लगे।

 

"द बकिंघम मर्डर्स" के मेकर्स की फिल्म एक अनोखी और रोमांचक मिस्ट्री थ्रिलर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  जैसे कि टीज़र में दिखाया गया है, फिल्म में विदेशी लोकेशन के सीन भी हैं। चूंकि स्क्रिप्ट में ऐसे एक्टर्स की जरूरत थी जो किसी खास क्षेत्र से आते हों, इसलिए मेकर्स ने कहानी के मुताबिक एक्टर्स की तलाश के लिए यू.के. में कई लोकल ऑडिशन को आयोजित किया था।इस नजरिए से मेकर्स को स्क्रिप्ट को रीयल बनाए रखने और उसकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली है।

 

"द बकिंघम मर्डर्स" करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे "वीरे दी वेडिंग" और "क्रू" जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।

 

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!