Interview: थ्रिलर- एंटरटेनमेंट से भरी, धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष दिखेगा: नानी

Updated: 27 Apr, 2025 12:25 PM

nani and shrinidhi interview for movie hit 3

फिल्म के बारे में नानी और श्रीनिधि ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नानी को किसी पहचान की जरूरत नहीं। अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए मशहूर नानी अब 'हिट: द थर्ड केस' में नजर आने वाले हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के बारे में नानी और श्रीनिधि ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

नानी

तीसरे पार्ट में नया कॉम्बिनेशन क्रैक किया

सवाल: इस फिल्म के तीसरा पार्ट पहले 2 से कैसे अलग होने वाला है?

अगर आप थ्रिलर के फैन हो तो आपने कई तरह के थ्रिल, सस्पेंस कंटेंट देखा होगा। लेकिन ये जो फिल्म का तीसरा पार्ट है इसमें हमने एक नया कॉम्बीनेशन क्रैक किया है। इसमें जो सिनेमाघर में देखने का एक्सपीरिएंस होगा वो बिल्कुल अलग होगा। थ्रिलर में परिस्थिती का बैंलेस बहुत जरुरी होता है और इस फिल्म में वो मुमकिन हो पाया है। थ्रिलर फिल्म को आप घर में देखें या सिनेमाघर में एक जैसा ही अनुभव होता है लेकिन ये जो फिल्म है ये बनी ही सिनेमाघर में अनुभव लेने के लिए। वो अनुभव अलग होगा जब आप 500, 600 लोगों के साथ बैठकर ये फिल्म देखेंगे। मैं खुद थ्रिलर फिल्मों का फैन हूं, इसलिए ये अनुभव मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग है।

सवाल: इस फिल्म के लिए आपने तैयारी कैसे की?

स्क्रिप्ट पढ़ते समय ही आधी तैयारी हो जाती है। जब स्क्रिप्ट में पूरी जानकारी हो और टेक्निकल टीम अच्छी हो तो उसी समय तैयारी हो जाती है। Krishna ने जो स्क्रिप्ट दी, वो बहुत detailed थी। टेक्निकल टीम से भी काफी जानकारी मिली बाकी चीजें हमने लोकेशन पर जाकर समझीं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ कर मजा आया। फिल्म में एक इंटरवल पॉइंट है जहां पूरी कहानी का tone बदल जाता है। ये बदलाव ही फिल्म को बहुत एक्साइटिंग बनाता है।


सवाल: फिल्म की शूटिंग के दौरान सबसे इंटेंस सीन कौन सा था और उसकी तैयारी कैसे की?

सबसे इंटेंस सीन ट्रेलर में एक शॉट है जिसमें मैं दर्द में हूं  जख्मी भी और उन पर शराब डाल रहा हूं। लोग सोचते हैं कि ये शायद सिर्फ डायलॉग या स्टाइल के लिए होगा, लेकिन असल में उसमें साइकोलॉजी है। जब ब्लेड्स जंग खाए होते हैं और आपको चोट लगी हो, तो स्पिरिट एक तरह से एंटीसेप्टिक काम करता है। तो वो सीन सिर्फ एक्टिंग नहीं था, उसमें किरदार की गहराई और उसकी जरूरत थी।

सवाल: आप दर्शकों को क्या मैसेज देना चाहेंगे?

अगर आपको थ्रिलर पसंद हैं तो HIT: The Third Case मिस मत करिए। फिल्म एंटरटेनमेंट से भरी है, आपको थिएटर में 100% मजा आएगा। मैसेज चाहिए तो फिल्म में धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष है जिसमें आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा। हम सबने बहुत दिल से ये फिल्म बनाई है।


श्रीनिधि

मेरा किरदार कहानी का एक बड़ा हिस्सा

सवाल: आपने क्यों इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया?

मेरे लिए नानी खुद एक ब्रांड हैं। जब उन्होंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि कहानी जरूर खास होगी क्योंकि वो कंटेंट को बहुत सोच-समझकर चुनते हैं। जब सैलेश जैसे डायरेक्टर इतने पैशन से स्क्रिप्ट सुनाएं, तो इंकार करना मुश्किल होता है।साथ ही, मैंने ‘HIT 1’ और ‘HIT 2’ देखी हैं  बहुत ही इंटेलिजेंटली लिखी हुई फिल्में हैं और इस बार भी कहानी सुनते ही मुझे अपना किरदार पसंद आ गया, क्योंकि उसमें धीरे-धीरे बहुत बदलाव आते हैं, जो ट्रेलर में अभी दिखे नहीं हैं। इस वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी।


सवाल: इस फिल्म में आपका किरदार क्या है?

मेरा किरदार अरजुन सरकार की लव इंटरेस्ट है और दुर्भाग्य से मैं उनके प्यार में पूरी तरह से पागल हूं। वो दुनिया के सामने बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन उनकी कमजोरियां और वल्नरेबिलिटी सिर्फ मेरा किरदार जानता है और हां, मेरा किरदार कहानी का एक बड़ा हिस्सा भी है।

सवाल: सेट पर आपकी कैमिस्ट्री कैसी थी?

फिल्म में कैमिस्ट्री बहुत नेचुरल थी। कई सीन एक टेक में हो गए। क्लोज-अप्स तक की जरूरत नहीं पड़ी। सब कुछ ऑर्गैनिकली हुआ।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!