विपुल अमृतलाल शाह और मनोज बाजपेयी की जोड़ी लेकर आ रही है राजनीतिक थ्रिलर ‘गवर्नर’!

Updated: 03 May, 2025 05:01 PM

vipul amritlal shah is bringing the political thriller  governor

विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशकों में से एक हैं, जो लगातार दर्शकों को लुभाने वाले कंटेंट और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशकों में से एक हैं, जो लगातार दर्शकों को लुभाने वाले कंटेंट और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके अगली परियोजना को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और अब एक बेहद दिलचस्प अपडेट सामने आया है।

विपुल अमृतलाल शाह अब नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर एक आगामी राजनीतिक थ्रिलर ‘गवर्नर’ पर काम कर रहे हैं।

PeepingMoon.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी गवर्नर की टाइटल भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म एक जबरदस्त, कमर्शियल एंटरटेनर होगी, जिसमें राजनीतिक ड्रामा और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

विपुल, जिन्होंने आंखें, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन, लंदन ड्रीम्स, एक्शन रिप्ले, और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में बनाई हैं, इस फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी चिन्मय मांडलेकर को सौंपी गई है।

‘गवर्नर’ बीते दो वर्षों से सनशाइन पिक्चर्स के तहत डेवलपमेंट में है। फिल्म के अन्य मुख्य किरदारों की कास्टिंग फिलहाल चल रही है। प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है और शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच शुरू होने की संभावना है। मनोज बाजपेयी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनके करियर का एक बिल्कुल अलग और अनोखा किरदार होगा।

‘गवर्नर’ का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं, जबकि निर्देशन चिन्मय मांडलेकर का है। फिल्म को आशिन शाह को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हिसाब’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन हाइस्ट थ्रिलर होगी, जिसमें जैदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। 'हिसाब' के 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!