The taz story का नया पोस्टर लॉन्च: 22 बंद दरवाज़ों के पीछे छिपे रहस्यों से उठेगा पर्दा

Updated: 26 Sep, 2025 02:15 PM

new poster of the taz story launched

जहां कल मेकर्स ने दर्शकों को टीज़र पोस्टर से छेड़ा था, वहीं आज उन्होंने फ़िल्म का एक और पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें परेश रावल नज़र आ रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की 'द ताज स्टोरी', जिसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है, और जिसमें परेश रावल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विकास राधेश्याम बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं। यह फ़िल्म अपने दमदार और असरदार टीज़र से देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जहां कल मेकर्स ने दर्शकों को टीज़र पोस्टर से छेड़ा था, वहीं आज उन्होंने फ़िल्म का एक और पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें परेश रावल नज़र आ रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह फ़िल्म बिना लाग-लपेट के सच्चाइयों को सामने लाने का वादा करती है और हाल ही में लॉन्च हुए इस पोस्टर ने इसकी पुष्टि कर दी है। पोस्टर उन सवालों और रहस्यों को सामने लाता है जो ताजमहल के 22 बंद दरवाज़ों के पीछे दफ़न हैं। यह भारतीय इतिहास का वो अध्याय दिखाने का वादा करता है, जिसे आज तक किसी ने प्रस्तुत करने की हिम्मत नहीं की।

पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “कुछ राज़ इतिहास की किताबों में नहीं, बल्कि ताजमहल के 22 बंद दरवाज़ों के पीछे छिपे हैं। दुनिया के सबसे खूबसूरत आश्चर्य के पीछे की सच्चाई अब सामने आने वाली है।
#TheTajStory, 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

परेश रावल के साथ इस फ़िल्म में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकार भी नज़र आएंगे। 'द ताज स्टोरी' एक सशक्त सामाजिक ड्रामा के रूप में पेश की जा रही है, जो बेख़ौफ़ होकर हमारे समय का एक बेहद उकसाने वाला सवाल उठाती है: “आज़ादी के 79 साल बाद भी क्या हम बौद्धिक आतंकवाद के ग़ुलाम हैं?”

फ़िल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है। यह सिर्फ़ एक पीरियड या ऐतिहासिक फ़िल्म नहीं है, बल्कि एक सिनेमाई बहस है। यह कहानी सामाजिक टिप्पणी और ऐतिहासिक तथ्यों की पुनर्व्याख्या का मिश्रण है, जो इसे जितना विचारोत्तेजक बनाएगी उतनी ही नाटकीय भी।

द ताज स्टोरी 31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ होगी और इसका उद्देश्य दर्शकों को सवाल करने, सोचने और शायद इतिहास और स्वतंत्रता को नए दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!