'जटाधारा' में सितारा के रूप में दिव्या खोसला का पोस्टर हुआ जारी

Updated: 23 Aug, 2025 07:01 PM

poster of divya khosla as sitara in  jatadhara  released

प्रस्तुतकर्ता ज़ी स्टूडियोज़ ने उमेश कुमार बंसल और प्रेरणा अरोड़ा ने दिव्या खोसला का सितारा लुक जारी कर दिया है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर आने वाले जादू की झलक दिखाता है।

नई दिल्ली। प्रस्तुतकर्ता ज़ी स्टूडियोज़ ने उमेश कुमार बंसल और प्रेरणा अरोड़ा ने दिव्या खोसला का सितारा लुक जारी कर दिया है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर आने वाले जादू की झलक दिखाता है।

'जटाधारा' एक आने वाली महाकाव्यिक एडवेंचर फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं की जड़ों में समाया हुआ है, और इसे इस तरह पेश किया गया है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय सिनेमाई अनुभव लगे। शानदार कलाकारों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों और दमदार कहानी के साथ यह फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने जा रही है।

हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने पहले ही इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। 50 मिलियन से अधिक व्यूज़ पार कर चुके इस टीज़र ने अपार सराहना बटोरी है। इसकी हर फ्रेम में एक रहस्यमयी, शक्तिशाली और रोमांच से भरी दुनिया खुलती है। सुधीर बाबू स्क्रीन पर गजब की तीव्रता के साथ छाए हुए हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा एक बिल्कुल नए, रूपांतरित अवतार में चौंका रही हैं। फिल्म भारतीय सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक नयेपन का ऐसा संगम पेश करती है, जो बड़े पर्दे पर एक गहन अनुभव देने का वादा करती है। ऐसे में सितारा लुक में दिव्या खोसला की प्रस्तुति बेजोड़ है।  

फिल्म में अपने लुक को लेकर दिव्या खोसला का कहना है, ''“जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो हमारी पौराणिक कथाओं में जड़ें रखते हुए भी इतनी भव्यता और दृष्टि से बुना गया है कि यह वैश्विक लगता है। सितारा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा। मैं प्रेरणा अरोड़ा की बेहद प्रशंसा करती हूँ, जो लगातार बड़े स्तर की कहानियाँ लेकर आती हैं। उनकी भव्यता और भावनाओं को जोड़ने की क्षमता प्रेरणादायी है, और मुझे गर्व है कि मैं इस अद्भुत सफर का हिस्सा हूँ।”

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत 'जटाधारा' का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल और प्रेरणा अरोड़ा ने किया है। सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूज़िक को द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!