'मैं एक इंसान से मिली जिसका नाम मोहित सूरी था...'अनीत पड्डा ने 'सैयारा' की रिलीज से पहले लिखा नोट

Updated: 17 Jul, 2025 02:49 PM

ranbir alia reached sanjay leela bhansali office

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इस सप्ताह सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनीत पड्डा, जो डेब्यूटेंट अहान पांडे के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इस सप्ताह सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनीत पड्डा, जो डेब्यूटेंट अहान पांडे के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं, ने रिलीज़ से ठीक पहले पहली बार फिल्म के अनुभव को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।

फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं और निर्माता वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी हैं। यह फिल्म अनीत और अहान  दोनों की यशराज फिल्म्स के साथ पहली फिल्म है। रिलीज़ से एक दिन पहले, अनीत ने मोहित सूरी के साथ एक भावुक तस्वीर साझा की और एक सुंदर सा नोट लिखा जिसमें उन्होंने पूरी टीम के प्रति आभार जताया: "मैं एक इंसान से मिली जिसका नाम मोहित सूरी है। वह प्यार को वैसे महसूस करता है जैसे बहुत कम लोग करते हैं, और दर्द को इस तरह समझता है जैसे वह खुद उस रास्ते से गुजरा हो। पर उसने उस दर्द को अर्थ दिया। उसे थामा, देखा और महसूस किया कि वह उसे कहाँ ले जाएगा।"

उन्होंने आगे लिखा: "सिर्फ़ इमेज और म्यूज़िक काफी नहीं थे। उन्हें एक साथ साँस लेती कहानी चाहिए थी। तो उन्होंने बुलाया कैमरामैन विकास शिवरामन को, जिसने उस नज़ारे को पकड़ा। एक औरत जो खोई हुई रौशनी की तलाश में थी सुमना घोष, एक आदमी जो यकीन करता था संकल्प सदाना, और जिसने उस कहानी को संवारा, और वो मेंटर — सपनों को उड़ान देने वाले #आदित्य चोपड़ा  — हमेशा मौजूद थे ।"

"उन्होंने एक टीम बनाई (सभी कास्ट और क्रू), रातों को जागकर कुछ नया रचा। मुश्किलें थीं, पर उन्होंने लड़ाई चुनी, क्योंकि उनकी कहानी में जान थी। अगर असफल भी होते, तो भी गर्व होता, क्योंकि रूह वाली चीज़ों को कभी ठुकराया नहीं जाना चाहिए।"

कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बारे में अनीत ने लिखा: "फिर आई एक खोजी नजर वाली महिला शानू शर्मा , जिन्होंने थोड़ा जादू, थोड़ी उम्मीद जगाई और ढूँढ निकाले दो मुसाफिर — नए, डरे हुए, पर ईमानदार। उन्होंने मोहित से कहा, ‘यही हैं वो जिन्हें ढूंढा जा रहा था। इन्हें आकार दो, सिखाओ — ये सच्चे और सौम्य हैं। अभी बहुत नहीं जानते, पर इनके दिल सच्चे हैं।’ मोहित ने अपनी लाल कुर्सी पर बैठकर अपनी मशहूर नजर से फैसला ले लिया।"

अनीत ने अपने नोट का समापन इन शब्दों के साथ किया: "मैं खुशनसीब हूं कि इसे करीब से देखा। अहान और मैं भाग्यशाली हैं कि हमें यह मौका मिला, एक ऐसे इंसान के साथ जिसने हमें अपनाया और हमारे सारे ‘क्यों’ और ‘कब’ के जवाब दिए। आप एक खूबसूरत इंसान हैं मोहित सूरी, हर गाने के साथ एक छाप छोड़ते हुए। इस मजबूत विजन के लिए धन्यवाद, इस संगीत के लिए धन्यवाद। दुनिया और मेरे साथ अपना दिल साझा करने के लिए धन्यवाद। 'सैयारा' वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित है और 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!