Updated: 08 Dec, 2025 08:35 PM

धर्मा प्रोडक्शन्स की नई रोमांटिक कॉमेडी ''तु मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'' क्रिसमस पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब बात दिल की कहानियों की आती है, तो धर्मा प्रोडक्शन्स का नाम अपने आप भरोसे की तरह सामने आ जाता है। यहाँ की प्रेम कहानियाँ ऐसी होती हैं जो एक तरफ आज के जमाने से जुड़ी होती हैं और दूसरी तरफ पुराने ज़माने की वही मीठी सी गर्माहट भी अपने साथ लेकर चलती हैं।
कभी ये जवानी है दीवानी की बेफिक्र दोस्ती और टूटे दिलों की कसक हो, या हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया की देसी और मॉडर्न लव स्टोरी, या फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की पहली मोहब्बत वाली मासूमियत—धर्मा की फिल्मों ने हर बार दिखाया है कि एक पूरी पीढ़ी कैसे प्यार करती है, लड़ती है, संभलती है और एक-दूसरे को अपनाती है। ये सिर्फ फिल्में नहीं, ऐसे किस्से हैं जो दिल को छू जाते हैं क्योंकि ये हमारी ही कहानी लगते हैं।
अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आ रही है तु मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी, जो धर्मा प्रोडक्शन्स और नमाह पिक्चर्स के साथ मिलकर पेश की जा रही है। फिल्म अभी रिलीज से पहले ही चर्चा में है, खासकर अपने दो गानों की वजह से, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। गानों के साथ-साथ लीड जोड़ी की केमिस्ट्री भी लोगों को धीरे-धीरे फिल्म के और करीब ले आ रही है।
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज के रिश्तों की एक सच्ची, संवेदनशील और दिल से जुड़ी कहानी पेश करने का वादा करती है। प्रोड्यूसर करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तेवारी के साथ, इस प्रोजेक्ट में कहानी और भव्यता दोनों का शानदार मेल नजर आता है। 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही तु मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी त्योहारों के मौसम में प्यार का एक खूबसूरत तोहफा बनकर आ रही है—एक ऐसी फिल्म जो मोहब्बत की हर उलझन, हर मासूमियत और हर मिठास का जश्न मनाती है।