Edited By Manisha,Updated: 18 Dec, 2025 10:55 AM

नए साल की शुरुआत एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक कहानी के साथ होने जा रही है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नए साल की शुरुआत एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक कहानी के साथ होने जा रही है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए फिल्म को न्यू ईयर ओपनर के तौर पर पेश करने का फैसला किया है, ताकि दर्शक साल की शुरुआत साहस और देशभक्ति की भावना के साथ कर सकें।
दिनेश विजान की रणनीति फिर साबित हुई कारगर
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान एक बार फिर अपनी स्मार्ट रिलीज रणनीति के चलते चर्चा में हैं। क्लैश से बचते हुए साफ-सुथरे रिलीज विंडो को चुनना उनकी पहचान बन चुका है। इससे पहले हिंदी मीडियम और छावा जैसी फिल्मों को भी इसी रणनीति का जबरदस्त फायदा मिला था, और अब इक्कीस के साथ भी वही भरोसा दोहराया गया है।
परमवीर चक्र विजेता की असाधारण कहानी
निर्देशक श्रीराम राघवन की यह पहली वॉर फिल्म है, जिसमें भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और वीरगाथा से भरी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया है। फिल्म साहस, कर्तव्य और बलिदान की उस भावना को दर्शाती है जिसने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। साल 2026 की शुरुआत इक्कीस के साथ दर्शकों को साहस और संकल्प का संदेश देगी। मेकर्स ने यह भी घोषणा की है कि फिल्म का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। यह फिल्म न सिर्फ एक वॉर ड्रामा है, बल्कि देशभक्ति और प्रेरणा का अनुभव भी है।