‘इमली- द आर्चर’ आदिवासी बेटी की हौंसले की उड़ान, 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Updated: 16 Aug, 2025 03:17 PM

savi goel imli the archer will release in theaters on september 12

भारतीय सिनेमा में एक नई और प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रहे हैं फिल्मकार स्वतंत्र (सवी) गोयल। उनकी ताज़ा फ़िल्म ‘इमली, द आर्चर’ 12 सितम्बर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा में एक नई और प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रहे हैं फिल्मकार स्वतंत्र (सवी) गोयल। उनकी ताज़ा फ़िल्म ‘इमली, द आर्चर’ 12 सितम्बर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ऐसे सपने की यात्रा है, जो तीर की तरह आसमान को चीरकर आगे बढ़ता है।

कहानी है इमली की  एक छोटे से आदिवासी गाँव की साधारण-सी लड़की, जिसे तीरंदाज़ी का हुनर मानो जन्म से मिला हो। बिना किसी कोच या औपचारिक ट्रेनिंग के भी उसका हर निशाना बिल्कुल सटीक लगता है। एक दिन गाँव से गुज़रते हुए सरकारी खेल अधिकारी की नज़र उसकी इस कला पर पड़ती है। वे उसकी प्रतिभा से इतने प्रभावित होती हैं कि उसके माता-पिता को मनाकर उसे अपने खेल अकादमी में ले जाती हैं।

अकादमी में इमली को मिलता है उसका सच्चा मार्गदर्शक कोच मिस्टर अय्यर (विक्रम कोचर), जो सिर्फ़ खेल ही नहीं, जीवन के हर मोड़ पर उसका सहारा बनते हैं। मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर इमली राष्ट्रीय तीरंदाज़ी चैंपियन बनने तक का सफर तय करती है।

निर्देशक सवी गोयल का मानना है कि यह फ़िल्म आदिवासी, ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों के माता-पिता को यह सोचने पर मजबूर करेगी कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को पहचानना और उसे सही दिशा देना कितना ज़रूरी है। फ़िल्म ‘खेलो इंडिया’ जैसे सरकारी अभियानों की अहमियत को भी सामने लाती है, जो खेलों के ज़रिए भविष्य बनाने का मौका देते हैं।

सवी गोयल, जो पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे, अमेरिका में बसने के बाद 2016 में बॉलीवुड लौटे। बीते आठ साल में वे आठ फ़िल्में बना चुके हैं और तीन नई कहानियां तैयार हैं। वे अपनी फ़िल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ मजबूत सामाजिक संदेश और पारिवारिक मूल्यों को पिरोने के लिए जाने जाते हैं।

‘इमली, द आर्चर’ में तीन दिल को छू लेने वाले गाने हैं। प्रसन्ना बिष्ट (इमली) और विक्रम कोचर (कोच अय्यर) के साथ हर्षद शिंदे, मान सिंह मीणा, रतन लाल, ज्योति और नई प्रतिभा प्रज्ञा मिश्रा अहम भूमिकाओं में हैं। संगीतकार दुश्यंत दुबे और सिनेमैटोग्राफर राजा फडतारे एक बार फिर निर्देशक के साथ मिलकर कमाल का काम लेकर आए हैं।

फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर निर्देशक सवी गोयल कहते हैं, “यह कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे विश्वास है कि यह हर उस इंसान को छुएगी, जिसने कभी सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए संघर्ष किया है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!