Bads of Bollywood: शाहरुख खान और आर्यन ने मेटा संग लॉन्च किया भारत का पहला ‘सीक्रेट रील’

Updated: 13 Oct, 2025 05:05 PM

shahrukh khan and aryan launch india s first  secret reel  with meta

भारत में पहली बार, आर्यन खान ने शाहरुख खान के साथ मेटा के सहयोग से ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड: सीक्रेट रील्स’ से पर्दा उठाया है, जो कभी न देखा गया डिजिटल एक्सपीरियंस है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में पहली बार, आर्यन खान ने शाहरुख खान के साथ मेटा के सहयोग से ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड: सीक्रेट रील्स’ से पर्दा उठाया है, जो कभी न देखा गया डिजिटल एक्सपीरियंस है। अब यहां एक मजेदार ट्विस्ट यह है कि रील उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लॉक है। सिर्फ वही लोग इसे देख पाएंगे जो कोड को क्रैक कर सकते हैं।

जी हां, आपने सही पढ़ा। एक सच्चे ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ अंदाज़ में, आर्यन ने स्पॉटलाइट को दर्शकों की ओर मोड़ा , जैसे कि सबसे लायल फैंस को मज़ाक, चुनौती और इनाम देते हुए उन्हें एक्सक्लूसिव, कभी न देखी गई बिहाइंड-द-सीन्स फुटेज दिखाई।

इस एक्सपीरियंस ने पहले ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, फैंस एपिसोड देखने, पासवर्ड  का अनुमान लगाने, क्लूज शेयर करने और अनलॉक हुई रील के स्निपेट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में लगे हुए हैं।

लॉन्च के बाद से, ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ इंटरनेट पर नया ऑब्सेशन बन गया है, इसने फैंस की थ्योरीज़, एडिट्स, मीम्स और अनगिनत रील्स के संग दुनियाभर की टाइमलाइन पर छाने का काम किया है। यह नया इंटरएक्टिव अनुभव इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही फैंस को आर्यन खान की दुनिया में और भी गहराई से झांकने का मौका देता है।

आर्यन खान द्वारा क्रिएट और डायरेक्ट की गई, और गौरी खान द्वारा रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस की गई इस सीरीज में लक्ष्या, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहेर बंबा, मोना सिंह, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, गौतमी कपूर, रजत बेदी और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ अब सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर पहले ही उत्साह की लहर देखने मिल रही है, ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या आपने कोड क्रैक कर लिया है?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!