2026 से ब्रिटेन में यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी, ब्रिटेन पीएम ने किया ऐलान!

Updated: 08 Oct, 2025 04:30 PM

shooting of 3 big yash raj films will start in 2026

​​​​​​​भारत की अग्रणी फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम (UK) में करेगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की अग्रणी फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम (UK) में करेगी। यह कदम ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और कई मिलियन पाउंड की आर्थिक वृद्धि लाएगा। इस घोषणा की जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आज मुंबई में दी।

इस अवसर को खास बनाने के लिए, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने आज मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो का दौरा किया। उनके साथ ब्रिटेन के फिल्म जगत के दिग्गज संस्थान जैसे ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश फिल्म कमीशन, पाइनवुड स्टूडियो, एल्स्ट्री स्टूडियो और सिविक स्टूडियो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह अवसर भी खास रहा क्योंकि यशराज स्टूडियो 12 अक्टूबर को भारत में अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है।

प्रधानमंत्री की यह दो दिवसीय यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से है। इसके तहत दोनों देशों के रचनात्मक उद्योगों (Creative Industries) के बीच सहयोग को गहराई देने की दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है।

ब्रिटेन का फिल्म उद्योग सालाना 12 बिलियन पाउंड का आर्थिक योगदान देता है और देशभर में 90,000 लोगों को रोजगार प्रदान करता है। वहीं भारत विश्व का सबसे बड़ा फिल्म उत्पादक देश है। यशराज फिल्म्स का ब्रिटेन में 8 साल बाद यह बड़ा कदम इस बात का संकेत है कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का असर अब दिखने लगा है।

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा- “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है, और इसके साथ आ रहे हैं रोजगार, निवेश और नए अवसर। यह साझेदारी भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के असली उद्देश्य को साकार करती है विकास को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना और दोनों देशों की जनता के लिए फायदे सुनिश्चित करना।”

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा- “यूके हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है। हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), वहीं फिल्माई गई थीं। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमने इस अवसर पर भारत और यूके के बीच कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सहयोग के रास्तों पर चर्चा की।”

“यह बेहद खास है कि हम DDLJ के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिर से यूके लौट रहे हैं। हम वर्तमान में इस फिल्म का अंग्रेज़ी स्टेज म्यूज़िकल कम फॉल इन लव (CFIL) यूके में प्रोड्यूस कर रहे हैं। यूके का इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक और टैलेंट बेजोड़ है, और हम इस रचनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।”

यूके की संस्कृति मंत्री लिसा नंदी  ने कहा- “ब्रिटेन और भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज़ वाकई विश्वस्तरीय हैं। दोनों देशों के बीच इतनी गहरी सांस्कृतिक कड़ियाँ हैं कि बॉलीवुड और ब्रिटिश स्टूडियोज़ के बीच सहयोग पूरी तरह स्वाभाविक है। इन बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स को ब्रिटेन में शूट करने से हमारे रचनात्मक उद्योगों में और वृद्धि होगी, जैसा कि हमने अपने क्रिएटिव इंडस्ट्री सेक्टर प्लान में वादा किया है।”

आज की यह घोषणा भारत-यूके सांस्कृतिक संबंधों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है। यह न केवल दोनों देशों में नए रोजगार और निवेश के अवसर पैदा करेगी, बल्कि रचनात्मक आदान-प्रदान को भी नई दिशा देगी।

दोनों देशों के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NFDC) के बीच एक समझौता (MoU) भी साइन किया जाएगा, जिससे फिल्म निर्माताओं को संसाधन और प्रतिभा साझा करने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि अतीत में भारत-यूके सहयोग से बनी फिल्मों में स्लमडॉग मिलेनियर जैसी वैश्विक सफलता शामिल रही है, जिसने मात्र £12 मिलियन के बजट पर £300 मिलियन की कमाई की थी यह साबित करते हुए कि जब ब्रिटिश तकनीक और भारतीय कहानी कहने की कला एकजुट होती हैं, तो नतीजा विश्व स्तर पर असाधारण होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!