आदित्य धर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ बनी साल की सबसे सुपरहिट फिल्म

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 12:59 PM

aditya dhar biggest project  dhurandhar  became the biggest hit of the year

निर्देशन में ‘उरी’ की सर्जिकल स्ट्राइक से शुरुआत करते हुए, और आर्टिकल 370, बारामूला, ढूम ढाम और अब धुरंधर जैसी बड़ी फिल्म बनाकर  आदित्य धर अपने लिए एक अलग जगह बना चुके हैं, जहाँ वह यथार्थ से जुड़ी कहानियाँ सुनाते हैं।

नई दिल्ली। निर्देशन में ‘उरी’ की सर्जिकल स्ट्राइक से शुरुआत करते हुए, और आर्टिकल 370, बारामूला, ढूम ढाम और अब धुरंधर जैसी बड़ी फिल्म बनाकर  आदित्य धर अपने लिए एक अलग जगह बना चुके हैं, जहाँ वह यथार्थ से जुड़ी कहानियाँ सुनाते हैं। अपनी लगातार तीसरी असरदार कहानी के साथ, धर अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म लेकर आए हैं, जो मल्टी-स्टारर फिल्मों के दौर को एक बार फिर ज़िंदा करती है, लेकिन एक सख़्त और किरदार-प्रधान अंदाज़ में।धुरंधर, ऐसी फिल्म जो आजकल कम बनती है, में एक मज़बूत कलाकारों की टीम है जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन शामिल हैं। फिल्म एक “अनजाने भारतीय” की अनकही कहानी दिखाती है, जो दुश्मन देश के अंदर एक बेहद ख़तरनाक मिशन पर होता है।

रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है धुरंधर
यह फिल्म रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है।ज़बरदस्त शुरुआत और आलोचकों व दर्शकों दोनों से मिल रही तारीफ के साथ, धर ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल कर ली है, एक ऐसी फिल्म देकर जो भीड़ से बिल्कुल अलग है और सामान्य फिल्मों जैसी नहीं है।फिल्म को जियो स्टूडियोज़ ने बनाया है, जिन्होंने इसे बी62 स्टूडियोज़ और आदित्य व लोकेश धर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

जियो स्टूडियोज़ की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इस प्रोजेक्ट को दो-फिल्मों की कहानी के रूप में मंज़ूरी दी, और दोनों हिस्से एक साथ शूट किए गए। इससे पैमाने, लागत और दर्शकों की दिलचस्पी साल भर बनी रही।फिल्म की सफलता के केंद्र में है धर की संवेदनशील लेकिन तेज़-तर्रार लेखनी और निर्देशन। कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है, और इसकी शैली बिल्कुल अलग है। एक्शन कसा हुआ है, भावनाएँ असर करती हैं, और संवाद दर्शकों पर पकड़ बनाते हैं। रणवीर सिंह ने भी कहा कि यह उनके करियर के सबसे मज़बूत किरदारों में से एक है, और उन्होंने स्क्रिप्ट सुनते ही फिल्म के लिए हाँ कर दी थी। बॉक्स ऑफिस की सफलता इस विश्वास को सही साबित कर रही है।धुरंधर की सबसे बड़ी खूबियाँ बड़े सितारों की मौजूदगी, असरदार कहानी, आधुनिक तकनीक, विशाल पैमाना, सटीक निर्देशन और वह बैकग्राउंड म्यूज़िक जो हर जगह छाया हुआ है।

अक्षय खन्ना का एंट्री गाना भी खूब चर्चा में है, जिसे ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के ग्लास डांस से तुलना की जा रही है।
फिल्म का क्लिफहैंगर अंत धुरंधर पार्ट 2 की ज़मीन तैयार करता है, जिसे बदले की कहानी बताया जा रहा है।धुरंधर के साथ, आदित्य धर ने खुद को उस निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया है जो वास्तविकता को बड़े पैमाने पर, लेकिन दिल से जोड़ने वाले अंदाज़ में दिखाता है।धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन–थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। ज्योति देशपांडे और लोकेश धर इसके निर्माता हैं। जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े आंकड़ों के साथ रिलीज हुई है और तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!