Schools Winter Holidays : इस राज्य में 12 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की सर्दी को लेकर लिया गया फैसला

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 09:35 AM

major decision on up schools winter vacation to begin from this date

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कड़ाके की सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं। विभागीय कैलेंडर और प्रशासनिक सूचनाओं के अनुसार...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कड़ाके की सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं। विभागीय कैलेंडर और प्रशासनिक सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों में पढ़ाई स्थगित रह सकती है।

20 दिसंबर से छुट्टियों का संकेत

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर और अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां रहने की संभावना है। छात्रों को इस दौरान करीब 12 दिनों का विंटर वेकेशन मिल सकता है। इन छुट्टियों के साथ ही साल 2025 का शैक्षणिक सत्र दिसंबर के भीतर ही समाप्त हो जाएगा और स्कूलों के दोबारा खुलने की उम्मीद नए साल की शुरुआत में है।

PunjabKesari

दिसंबर में पहले से हैं कई अवकाश

दिसंबर महीने में पहले से ही कई सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं जिससे छात्रों को अतिरिक्त राहत मिलेगी। दिसंबर में चार रविवार पड़ रहे हैं। छुट्टियों की संभावित अवधि के दौरान 21 दिसंबर और महीने का आखिरी रविवार 28 दिसंबर को पड़ेगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है जिस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: सालभर में कौन-सी Internet Service रही नंबर-1? देखें पूरी लिस्ट

 

जिला प्रशासन के हाथ में अंतिम फैसला

हालांकि शासन स्तर पर 31 दिसंबर तक अवकाश की बात कही गई है लेकिन ठंड की तीव्रता को देखते हुए छुट्टियों की अवधि बढ़ाने या घटाने का फैसला जिला प्रशासन (District Administration) के हाथ में रहेगा। यदि तापमान और गिरता है तो ज़िलाधिकारी (District Magistrate) अपने-अपने ज़िलों में स्थानीय हालात के अनुसार अलग से आदेश जारी कर सकते हैं।

PunjabKesari

नोएडा और गाजियाबाद में अलग हैं हालात

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सर्दी और प्रदूषण के कारण हालात के अनुसार स्कूलों के संचालन पर फैसले लिए जा रहे हैं:

ऑनलाइन कक्षाएं: नोएडा और गाजियाबाद में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है। खराब एयर क्वालिटी के कारण प्रशासन ने ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगाते हुए अधिकतर कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

छूट: बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कक्षाओं को छोड़कर बाकी छात्रों की पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन ही कराई जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!