Edited By Manisha,Updated: 06 Dec, 2025 10:35 AM

‘रांझण’ और ‘हमसफर’ ने बनाई नई स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड्स की लहर, Sachet–Parampara उभरे देश के नंबर 1 म्यूज़िक डुओ
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2025 में म्यूज़िक कंपोज़र डुओ Sachet–Parampara ने Spotify India पर जबरदस्त दबदबा बनाए रखा है। रोमांटिक एंथम से लेकर फिल्मी एलबम तक, हर बड़े म्यूज़िक वेव के केंद्र में यही डुओ रहा है। उनकी धुनों का जादू देशभर के संगीतप्रेमियों को लगातार अपनी ओर खींच रहा है।
‘रांझण’ बना साल का सबसे ज्यादा सुना गया गाना
फिल्म Do Patti का सोलफुल ट्रैक ‘रांझण’ 2025 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम्ड गाना बन चुका है। इस सॉन्ग ने Spotify पर 256 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीम्स हासिल कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही Saiyaara फिल्म का खूबसूरत ट्रैक ‘हमसफर’ भी टॉप-स्ट्रीम्ड गानों की लिस्ट में मजबूत जगह बनाए हुए है। पूरी Saiyaara एलबम एक पसंदीदा स्ट्रीमिंग पावरहाउस बन चुकी है।
साल भर छाया रहा डुओ का इमोशनल और फ्रेश साउंड
2025 Sachet–Parampara के लिए बेहद खास और सफल रहा। उनकी मेलोडीज़ की इमोशनल डेप्थ, नया साउंड और दोनों की केमिस्ट्री ने पूरे देश के लिस्नर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांटिक बैलेड्स से लेकर दिल छू लेने वाली धुनों तक उन्होंने हर जॉनर में अपनी पकड़ मजबूत की और कई नए स्ट्रीमिंग माइलस्टोन्स बनाए।
देश के नंबर 1 म्यूज़िक डुओ के रूप में हुआ मजबूत दावा
‘बेख़याली’ और ‘मेरे सोहनेया’ जैसे हिट्स से पहचान बनाने वाले Sachet–Parampara ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार सुपरहिट रोमांटिक एंथम दिए हैं। 2025 में उनकी यह सफलता और भी बड़ी हो गई है, जिससे वे भारत के सबसे प्रभावशाली और नंबर 1 म्यूज़िक कंपोज़र डुओ के रूप में स्थापित हो गए हैं। उनकी हिट्स की ये स्ट्रीक फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही है।