12 अगस्त से सोनी सब पर प्रसारित होगी श्रीमद् रामायण, शुरु होगा नया अध्याय

Updated: 02 Aug, 2024 06:29 PM

shrimad ramayan will be telecast on sony sab from august 12

12 अगस्त से सोनी सब चैनल पर श्रीमद् रामायण प्रसारित होने जा रही है। कहानी अब एक नए अध्याय से शुरु होगी। भगवान राम का रावण के साथ पौराणिक युद्ध का समापन 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है।

नई दिल्ली। 12 अगस्त से सोनी सब चैनल पर श्रीमद् रामायण (Shrimad Ramayan) प्रसारित होने जा रही है। कहानी अब एक नए अध्याय से शुरु होगी। भगवान राम का रावण के साथ पौराणिक युद्ध का समापन 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है। इसमे भरपूर एक्शन होने वाला है। इस युद्ध के शुरू होने के साथ सोनी सब अब विशेष रूप से उस अपरिचित कहानी को सामने लाया जाएगा जो इस युद्ध के बाद शुरू होती है। रामायण में अब आगे दिखाया जाएगा कि भगवान राम और सीता के एक बार फिर साथ होने और उनके अयोध्या लौटने के बाद क्या होता है? श्रीमद् रामायण के इस अध्याय में अयोध्या वापसी और उनके जुड़वां बच्चों लव और कुश के जन्म के बाद भगवान राम और सीता के जीवन की खुशियों और चुनौतियों की खोज करता है। शो का यह नया चरण भगवान राम और सीता के अयोध्या लौटने के बाद उनके जीवन की बहुत सी अनकही कहानियों और गहरे अर्थों को बेहद खूबसूरती दिखाया जाएगा।


सोनी सब के बिजनेस हेड ने दी प्रतिक्रिया

सोनी सब के बिजनेस हेड नीरज व्यास, ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सोनी सब पर अपने दर्शकों के लिए श्रीमद् रामायण का अगला भाग पेश करते हुए बहुत खुश हैं। शो की प्रभावशाली कहानी और मजबूत पारिवारिक मूल्यों का चित्रण हमारे चैनल के मूल्यों के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से प्रतिध्वनित होता है। हमें विश्वास है कि यह शो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि हमारे दर्शकों को प्रेरित भी करेगा, जिससे उन्हें वास्तव में अपने जीवन को समृद्ध होते देखने का अनुभव मिलेगा। 

12 अगस्त से होगा प्रसारित 

भगवान राम के तौर पर सुजय रेऊ ने कहा कि 'सोनी सब ऐसे शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है जो परिवार के हर सदस्य से जुड़े हैं और जिनकी कहानियाँ सार्थक और जीवन से भरपूर हैं। अब चैनल की विरासत का हिस्सा बनना असाधारण है। मैं दर्शकों के सामने रामायण के एक नए अध्याय में अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूँ - यह एक ऐसा शो है जो कालातीत है। भगवान राम की भूमिका निभाना वास्तव में एक विनम्र अनुभव रहा है और मैं इन नए अध्यायों को अपने दर्शकों के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' तो वहीं सीता का किरदार निभाने वाली प्राची बंसल का कहना ' मैं उत्साहित हूँ कि यह शो अब सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है, यह एक ऐसा चैनल है जिसे मैं और मेरा परिवार साथ में देखते हुए अपना ज़्यादातर समय बिताते हैं। इस वजह से मेरे लिए यह शो पुरानी यादों से भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि हमारे परिवार की तरह ही देश भर में बहुत सारे परिवार अपने प्रियजनों के साथ यह शो देखेंगे और हमें अपना प्यार और स्नेह देते रहेंगे। मैं सीता की कृपा, जीवटता और अटूट भक्ति से प्रेरित हूँ और आने वाले एपिसोड में यह भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हूँ।' यह उनके चरित्र की नई गहराईयों को उजागर करता नजर आएगा। देखते रहिए श्रीमद् रामायण 12 अगस्त से सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर।

Source- 12 अगस्त से सोनी सब पर प्रसारित होगी श्रीमद् रामायण, शुरु होगा नया अध्याय

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!