‘स्पाइंग स्टार्स’ बनी बुसान फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता श्रेणी में चुनी गई इकलौती भारतीय फिल्म

Updated: 27 Aug, 2025 04:26 PM

spying stars selected busan international film festival 2025

आई एम कलाम' और 'कड़वी हवा' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक नीला माधब पांडा और कान्स के विजेता विमुक्ति जयसुंदर की नई फिल्म ‘स्पाइंग स्टार्स’ को 30वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) की नई प्रतियोगिता (partiyogita) श्रेणी में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आई एम कलाम' और 'कड़वी हवा' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक नीला माधब पांडा और कान्स के विजेता विमुक्ति जयसुंदर की नई फिल्म ‘स्पाइंग स्टार्स’ को 30वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) की नई प्रतियोगिता (partiyogita) श्रेणी में शामिल किया गया है। यह इस नई प्रतियोगिता श्रेणी में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय को-प्रोडक्शन है।


फेस्टिवल में यह नई श्रेणी गैर-प्रतियोगी खंड से अब आधिकारिक प्रतियोगिता में तब्दील की गई है, जो कि इस प्रतिष्ठित एशियाई फिल्म महोत्सव की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इस साल कुल 14 फिल्में प्रतियोगिता में भाग लेंगी और ये फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, विशेष जूरी पुरस्कार, और आर्टिस्टिक कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी पाँच श्रेणियों में बुसान पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। विजेताओं को प्रसिद्ध थाई फिल्मकार अपिचातपोंग वीरा‍सेथाकुल द्वारा डिज़ाइन की गई ट्रॉफी दी जाएगी।

फिल्म निर्माता और निर्देशक का दृष्टिकोण नील| माधब पांडा ने कहा “मेरे लिए फिल्म बनाना सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है। विमुक्ति की सोच वायरस, प्रकृति, एआई और मेटाफिजिकल दुनिया को लेकर इस फिल्म को ना सिर्फ समय के अनुकूल बनाती है, बल्कि यह इसे एक प्रतियोगिता में टिकने वाली वैश्विक फिल्म बनाती है।”

निर्देशक विमुक्ति जयसुंदर ने कहा यह फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि जब हमारी दुनिया मशीनों द्वारा नियंत्रित हो जाए, तो इंसानियत कैसे बची रह सकती है? यह एक ‘लिबरेशन फिल्म’ है, जो वर्तमान तकनीकी युग में इंसान की असली पहचान की खोज करती है।

मुख्य कलाकार और तकनीकी टीम
इंदिरा तिवारी (गंगूबाई काठियावाड़ी), कौशल्या फर्नांडो, और समनाली फोंसेका प्रमुख भूमिकाओं में।
निर्माण में शामिल: विन्सेंट वांग, अर्फ़ी लाम्बा, काथरीना सुकाले, और मिशेल क्लेन।
तकनीकी क्रू:
सिनेमैटोग्राफर: ईशित नारायण
संगीत: अलोकानंदा दासगुप्ता
एडिटर: समन अल्वितिगाला

स्पाइंग स्टार्स, नीला माधब पांडा की प्रोडक्शन कंपनी Eleeanora Images की नई कंटेंट लाइनअप की पहली फिल्म है। आने वाले समय में वह तीन फीचर फिल्मों और दो डॉक्यूमेंट्रीज़ पर काम करेंगे। उनका अगला डायरेक्शन प्रोजेक्ट 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!