लेडी सुपरस्टार नयनतारा के जन्मदिन पर रिलीज हुआ एक्शन-थ्रिलर ‘Rakkayie’ का टीजर

Updated: 18 Nov, 2024 03:51 PM

teaser of nayanthara s action thriller rakkayie released

‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए MovieVerse Studios (IN10 मीडिया नेटवर्क कंपनी) और Drumsticks Productions ने उनकी बहुप्रतीक्षित पीरियड-एक्शन फिल्म ‘Rakkayie’ का दमदार टाइटल टीजर रिलीज किया।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए MovieVerse Studios (IN10 मीडिया नेटवर्क कंपनी) और Drumsticks Productions ने उनकी बहुप्रतीक्षित पीरियड-एक्शन फिल्म ‘Rakkayie’ का दमदार टाइटल टीजर रिलीज किया। यह फिल्म दोनों प्रोडक्शन हाउस के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए इस टीज़र ने फिल्म की एक झलक पेश की है जो दर्शकों को नयनतारा के एक्शन से भरपूर नए अवतार में देखने का वादा करता है। फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट फिल्ममेकर सेंथिल नल्लासामी कर रहे हैं। पीरियड-एक्शन जॉनर में यह एक ताजा और रोमांचक परिप्रेक्ष्य लाने का प्रयास है। आज रिलीज हुए टीजर ने फैंस और आलोचकों का ध्यान आकर्षित करते हुए जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

आदित्य पिति (Aditya Pittie) (मैनेजिंग डायरेक्टर, IN10 मीडिया नेटवर्क) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम ‘Rakkayie’ को साकार होते देख बेहद उत्साहित हैं और नयनतारा जैसी प्रतिभाशाली कलाकार के साथ अपने पहले तमिल प्रोडक्शन में जुड़कर खुश हैं। वह हर किरदार में गहराई लाने की अद्भुत क्षमता रखती हैं, और हम उनके इस नए अवतार को उनके फैंस के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं। यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि हमारे लिए एक नई शुरुआत है।”

फिल्म का स्क्रीनप्ले हाई-स्टेक्स एक्शन और इंटेंस ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण होगा, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखेगा। संगीत का जिम्मा प्रसिद्ध कंपोजर गोविंद वसनथा पर है, जबकि सिनेमैटोग्राफी गौतम राजेंद्रन करेंगे जो फिल्म के पीरियड विजुअल्स को जीवंत करेंगे। प्रवीण एंटनी संपादन का काम संभालेंगे, जो फिल्म को एक तेज़-तर्रार और रोमांचक अनुभव देने का वादा करते हैं।

विवेक कृष्णानी (Vivek Krishnani) (सीईओ, MovieVerse Studios) ने कहा,“Rakkayie एक ऐसी फिल्म है जिसे हर पहलू से सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। नयनतारा की दमदार प्रतिभा और एक खूबसूरती से गढ़ी गई कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने पर हमें गर्व है।”

एस विजयन (S. Vijayan) (सीईओ, Drumsticks Productions) ने कहा, “Rakkayie हमारी 10वीं प्रोडक्शन होने के साथ-साथ MovieVerse Studios के साथ एक रोमांचक सफर की शुरुआत भी है। नयनतारा की मेहनत और समर्पण असाधारण है, और हमें विश्वास है कि यह उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक होगी।” फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसके बाकी कास्ट और अन्य डिटेल्स की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!