‘Adrishyam 2 - The Invisible Heroes’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार स्‍क्‍वैड को मिलेगा एक नया चेहरा

Edited By Updated: 25 Mar, 2025 01:26 PM

the exciting trailer of adrishyam 2 the invisible heroes is released

दमदार एक्‍शन देखने से मत चूकिये! ‘अदृश्‍यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़’ 4 अप्रैल से सिर्फ सोनी लिव पर स्‍ट्रीम होने जा रहा है

मुंबई। सोनी लिव के जासूसी थ्रिलर ‘अदृश्‍यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़’ का बहु-प्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आ चुका है। तो अब एक यादगार जंग देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह सीजन 4 अप्रैल से स्‍ट्रीम होगा और इसमें दर्शकों को भरपूर एक्‍शन, दिमाग को झकझोरने वाले ट्विस्‍ट्स तथा अनदेखे दुश्‍मनों के खिलाफ जबर्दस्‍त लड़ाई देखने को मिलेगी। तनाव बढ़ चुका है और इस बार सीरीज में एक नया चेहरा भी शामिल हुआ है। अभिनेत्री पूजा गौर मिशन में ऑफीसर दुर्गा की भूमिका निभाएंगी और शो में नई एनर्जी लेकर आएंगी। 

रवि वर्मा की ही भूमिका निभा रहे ऐजाज़ खान ने अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘अदृश्‍यम 2 ज्‍यादा बड़ा, बोल्‍ड और धुआंधार है। इस सीजन में रवि अकेले नहीं लड़ रहा है। उसके साथ एक अंडरकवर एजेंट दुर्गा भी है, जिसकी भूमिका पूजा गौर निभा रही हैं। जंग के मैदान में वह एक नया नजरिया और ऐसी ताकत लेकर आ रही हैं, जिसे कोई रोक नहीं सकेगा। साथ मिलकर हम उन दुश्‍मनों का सामना कर रहे हैं, जो पहले से कहीं ज्‍यादा खतरनाक हैं। अगर आपको सीजन 1 रोमांचक लगा था, तो तैयार हो जाइए, यह तो बस शुरुआत है।’’  

शो के लिये अपना रोमांच दिखाते हुए, दुर्गा की भूमिका निभा रहीं पूजा गौर ने कहा, ‘‘ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। वह कोई आम अधिकारी नहीं है, बल्कि ऐसी ताकत है, जिसे कोई रोक नहीं सकता। वह लड़ने, पीछा करने और अपने लोगों के लिये अपनी सुरक्षा को भी दांव पर लगाने के लिये तैयार है। उसके सामने बड़ी ही क्रूर चुनौतियाँ हैं, जो कि उसे हराना चाहती हैं, लेकिन वह कभी हार नहीं मानती है। अदृश्‍यम 2 बहुत रोमांचक है और मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इस शो का आनंद उठाएं!’’

अदृश्‍यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़ में बेहतरीन जासूसों की एक टीम है, जो खतरों के आने से पहले ही उन्‍हें खत्‍म करने के मिशन पर हैं। ऐजाज़ खान के किरदार रवि वर्मा और पूजा गौर द्वारा अभिनित दुर्गा के साथ यह सीजन ज्‍यादा गहरे षड्यंत्रों, जानलेवा धोखे और देश को बचाने के लिये लगातार चल रही जंग दिखाने के लिए तैयार है। इसमें बेहतरीन कलाकार स्‍वरूपा घोष और तरुण आनंद भी मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। 

बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज एलएलपी से समर्थित ‘अदृश्‍यम 2- द इनविजि़बल हीरोज़’ के निर्माता सचिन पांडे और आदित्‍य पांडे हैं। इसमें लगातार एक्‍शन और सस्‍पेंस देखने को मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!