शिवकार्तिकेयन स्टारर दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और इमोशन का है परफेक्ट मिक्स

Updated: 25 Aug, 2025 06:58 PM

trailer release of sivakarthikeyan starrer dil madharaasi

फिल्म दिल मद्रासी का रिलीज हुआ ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवकार्तिकेयन ने पहली बार जाने माने फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस के साथ उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म ने अपने ऐलान के साथ ही फैंस को उत्साहित कर दिया है। बता दें कि अमरन जैसी फिल्म से पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले शिवकार्तिकेयन और कई बड़ी हिट्स देने वाले फिल्मों के मास्टर स्टोरीटेलर मुरुगदॉस की ये जोड़ी दर्शकों में बड़ी उम्मीद जगा चुकी है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही ये फिल्म दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने का वादा करती है। ऐसे में बढ़ते रोमांच के बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

फिल्म दिल मद्रासी का रिलीज हुआ ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। शिवकार्तिकेयन दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं, जबकि ए.आर. मुरुगदॉस का डायरेक्शन इसे और भी खास बना रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक ट्रेलर के जोश बढ़ा देता है, और इससे पूरा माहौल बन जाता है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ हो गया है कि ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के लिए एक और शानदार विजुअल ट्रीट बनने जा रही है।

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – तैयार हो जाइए इमोशनल राइड और एक्शन एक्सप्लोजन के लिए

शानदार #DilMadharaasiTrailer अब आउट हो चुका है

पहली बार शिवकार्तिकेयन और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी साथ आई है, जिससे यह फिल्म दर्शकों के लिए सच में एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव होने वाला है। यही कारण है कि यह फिल्म खास होने के साथ ही इंतजार के काबिल बन गई है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sri Lakshmi Movies (@srilakshmimoviesoffl)

फिल्म के टाइटल की एक झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है और यह साफ हो गया है कि इसमें बड़ा सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देखने को मिलेगा। शिवकार्तिकेयन इस बार इंटेंस एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर ने लिया है। उन्होंने वाय दिस कोलावेरी दी से डेब्यू किया था, जिसके बाद बीस्ट, विक्रम, जेलर, जवान, लियो, इंडियन 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को म्यूजिक दिया है।

एआर मुरुगादॉस एक मशहूर निर्देशक हैं और उन्हें खासकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने गजनी, हॉलिडेः ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कत्थी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

अनिरुद्ध रविचंदर एक बहुत ही जाने माने संगीतकार और प्लेबैक सिंगर हैं, जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं, साथ ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी।

'दिल मद्रासी', जिसे एआर मुरुगादॉस निर्देशित और श्री लक्ष्मी मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है, में स्टार-कास्ट और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें रुक्मिणी वासंथ के साथ विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे पावरफुल कलाकार शामिल हैं। फिल्म का एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने किया है और केविन और धिलिप मास्टर्स ने एक्शन क्रिएशन की कमान संभाली है। 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!