‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का पूरा म्यूज़िक एल्बम रिलीज़, रोमांस और इमोशन से भरे गानों ने बढ़ाया क्रेज़

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 01:00 PM

tu meri main tera main tera tu meri album out now

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का पूरा म्यूज़िक एल्बम अब आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो चुका है और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज़बरदस्त चर्चा बटोर रहा है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का पूरा म्यूज़िक एल्बम अब आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो चुका है और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज़बरदस्त चर्चा बटोर रहा है। टाइटल ट्रैक, ‘हम दोनों’ और ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ जैसे गानों को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने पूरा एल्बम जारी कर दिया है, जो दर्शकों को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के किरदार रे और रूमी की रोमांटिक जर्नी की झलक देता है।

विख्यात म्यूज़िक कंपोज़र जोड़ी विशाल–शेखर द्वारा तैयार यह एल्बम रोमांस, इमोशन और जश्न का खूबसूरत मेल पेश करता है। कुल पांच गानों से सजा यह एल्बम फिल्म की कहानी को और गहराई देता है और क्रिसमस रिलीज़ से पहले इसे फेस्टिव फेवरेट बनाता नज़र आ रहा है।

टाइटल ट्रैक ने सेट किया मूड
फिल्म का टाइटल ट्रैक विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी की आवाज़ में है, जो अपनी एनर्जी और चार्म से तुरंत दिल जीत लेता है। खूबसूरत बीच लोकेशंस पर फिल्माया गया यह गाना कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मस्ती भरी केमिस्ट्री को उभारता है। इसकी कैची बीट्स और जश्न वाला अंदाज़ इसे प्लेलिस्ट और डांस फ्लोर दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है।

‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ ने छुआ दिल
एल्बम का इमोशनल पहलू ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ में देखने को मिलता है, जिसे गाया है तालविंदर ने। प्यार और तड़प की भावनाओं को सॉफ्ट मेलोडी और असरदार बोलों के साथ पेश किया गया है। तालविंदर की अनोखी आवाज़ इस गाने को और भी गहराई देती है।

‘हम दोनों’ में दिखा साथ और अपनापन
‘हम दोनों’ में शेखर रवजियानी, श्रुति पाठक और विशाल ददलानी की आवाज़ें साथ आती हैं। यह गाना रे और रूमी के रिश्ते में बढ़ती समझ और साथ को खूबसूरती से दर्शाता है। मेलोडियस ट्यून और भावनात्मक एहसास इसे एल्बम के खास ट्रैक्स में शामिल करता है।

दो नए गानों से पूरी हुई म्यूज़िकल जर्नी
एल्बम में दो नए गाने भी शामिल किए गए हैं। ‘मुढ़ जा राहिये’, जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया है और इसके बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं, रिश्तों की जटिल भावनाओं को उजागर करता है। जुबिन की दमदार आवाज़ गाने के इमोशनल असर को और बढ़ा देती है।
वहीं एल्बम का आखिरी गाना ‘दिल मुसाफिर’ है, जिसे लकी अली ने अपनी पहचान वाली आवाज़ में गाया है। यह गाना एल्बम में नॉस्टैल्जिया और आत्मीयता का एहसास जोड़ता है।

क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी यह मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन रे और अनन्या पांडे रूमी के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और इसे क्रिसमस के बड़े फेस्टिव रिलीज़ के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!