Movie Review: हल्की-फुल्की कहानी में गहरा इमोशनल टच लेकर आती है ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 09:59 AM

tu meri main tera main tera tu meri review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

फिल्म- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)
स्टारकास्ट-  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडे (Ananya Panday), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), नीना गुप्ता (Neena Gupta), अरुणा ईरानी (Aruna Irani), टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) और गौरव पांडे (Gaurav Pandey)
डायरेक्टर- समीर विदवान्स (Sameer Vidwans)
रेटिंग- 3*

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अरुणा ईरानी, टीकू तलसानिया और गौरव पांडे जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’।


कहानी
फिल्म की कहानी रेहान और रूमी के इर्द-गिर्द घूमती है। रेहान एक वेडिंग प्लानर है जो अमेरिका में अपनी मां पिंकी (नीना गुप्ता) के साथ रहता है जबकि रूमी एक लेखिका है जो आगरा में अपने पिता कर्नल (जैकी श्रॉफ) और बहन के साथ रहती है। रूमी 2025 के दौर में भी 90 के दशक जैसा सच्चा और गहरा प्यार चाहती है वहीं रेहान एक मस्तमौला और बेफिक्र लड़का है। दोनों की मुलाकात दिल्ली एयरपोर्ट पर होती है और इत्तेफाक से दोनों छुट्टियां मनाने कूरेशिया जा रहे होते हैं। आठ दिनों तक साथ बिताए गए समय में नोकझोंक के बीच दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और प्यार के चौथे स्टेज तक पहुंच जाते हैं। इसी दौरान रूमी के पिता का एक्सीडेंट हो जाता है जिस कारण उसे आगरा लौटना पड़ता है। बहन की शादी और उसके कनाडा जाने के बाद पिता को अकेला छोड़ना रूमी के लिए मुश्किल हो जाता है इसलिए वह रेहान को भूलने का फैसला करती है। लेकिन रेहान अपने प्यार के लिए आगरा पहुंच जाता है और इसके बाद कहानी इस सवाल पर टिक जाती है कि क्या रेहान और रूमी का प्यार मुकम्मल हो पाता है या नहीं... यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन हर बार की तरह कमाल लग रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलिवरी ने लोगों का दिल जीत लिया है और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने कमाल किया है। वहीं अनन्या पांडे ने भी अपने किरदार को खूबसूरती के साथ निभाया। वह हर सीन में अपने आप को साबित करने में सफल रही हैं। इनके अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने अपने-अपने किरदार के साथ न्याय किया है। तो वहीं अरुणा ईरानी, टीकू तलसानिया और गौरव पांडे भी अपने रोल में जच रहे हैं।   


डायरेक्शन
फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन कुल मिलाकर प्रभावशाली है, जहां हर सीन को पर्दे पर सलीके से प्रस्तुत किया गया है। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर कहानी की नाटकीयता और भावनाओं को खूबसूरती से उभारते हैं जिससे दर्शक कहानी से जुड़ाव महसूस करते हैं। हालांकि, निर्देशन मजबूत होने के बावजूद कहानी में कहीं-कहीं कुछ अधूरापन सा महसूस होता है जो फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बना सकता था। इसके बावजूद फिल्म आपको बांधे रखने में कामयाब रहेगी और फिल्म काफी एंटरटेनिंग है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!